Nissan की नई एसयूवी उड़ा रही सबके होश, धांसू फीचर्स और बिंदास स्पेसिफिकेशन

Picsart 23 06 23 16 42 18 349

Nissan: ऑटो सेक्टर में सभी SUV गाड़ियों का चलन काफी तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. हर एक फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी एक से बढ़कर एक एसयूवी गाड़ी लॉन्च कर रही है. अब ऐसे में ग्राहक भी कंफ्यूज है कि कौनसी एसयूवी गाड़ी उनके लिए एकदम बेस्ट है. आपको बता दें इसी बीच Nissan ने अपने एक नई एसयूवी लॉन्च की है जो सबके तोते उड़ाती हुई नजर आ रही है.

अबकी बार nissan ने अपनी न्यू एसयूवी के तौर पर Nissan X-Trail SUV को लॉन्च किया है. ऐसी गाड़ी का लुक एकदम लग्जरी लुक के जैसा है. साथ ही साथ इसमें दिया जा रहा है इंजन एकदम पावरफुल और ताबड़तोड़ तरीके से दिया गया है. वहीं बात अगर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की करें तो इसके अंदर दिए हुए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी आपको बेहद पसंद आने वाले हैं क्योंकि वो भी एकदम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस है.

Nissan X-Trail SUV Turbo के फीचर्स जानें डिटेल में

इस एसयूवी गाड़ी के फीचर्स की जानकारी दे तो आपको बता दें इस न्यू Nissan X-Trail suv में इंटीरियर में आपको मिलेगा 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो कि Apple CarPlay और Android ऑटो पर काम करेगा. इसके अलावा इसके अंदर आपको दिया जा रहा है 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल आदि जैसे कई डिजिटल स्मार्ट फीचर्स दिए जायेंगे.

Nissan X-Trail SUV Turbo का फाड़ू इंजन

Nissan X-Trail SUV में मिलने वाला इंजन आपको एकदम सॉलिड और पॉवरफुल मिलेगा. इस न्यू Nissan SUV में आपको 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो कि वर्जन 2WD (टू-व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ आयेगा. इस गाड़ी का इंजन 163 पीएस पावर और 300 न्यूटन मीटर टार्क जनरेट करेगा. वहीं इसकी टॉप स्पीड की जानकारी दे तो इस कार की स्पीड लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top