Nissan की धुआंधार धांसू इंजन के साथ लॉन्च होंगी यह तीन नई एसयूवी गाड़ियां, जानें डिटेल्स

Picsart 23 09 27 19 03 29 410

Nisaan New SUV : जहां एक ओर इंडियन ऑटो सेक्टर में नई-नई गाड़ियां धूम मचा रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ Nissan ने धुआंधार धांसू इंजन के साथ नई तीन एसयूवी गाड़ियां पेश करने का ऐलान कर डाला है. जी हां दोस्तों यह सभी नई एसयूवी गाड़ियां सभी बाकी की गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है.

अपको बता दें हाल ही में आज के समय में निसान केवल अपनी 1 कार को ही सेल कर रही है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब बहुत जल्द निसान अपनी ऑटो सेक्टर में और भी कई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल लीक हुई रिपोर्ट्स में कुछ गाड़ियों की जानकारी सामने आई है. आईए जानते है .

Nissan X-Trail एसयूवी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो निसान कंपनी द्वारा बहुत जल्दी एकदम न्यू लुक के साथ नई एसयूवी निसान की लॉन्च करने की तैयारी हो रही है, इस एसयूवी का नाम है Nissan एक्सट्रेल. इस एसयूवी गाड़ी में आपको दो इंजन के ऑप्शन मिलने वाले है. जिसमें पहला इंजन होगा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल. वहीं इसका दूसरा इंजन होगा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन. इसके आपको इलेक्ट्रिक वर्जन भी मिल सकता है, जिसके साथ 150kW की इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जायेगा. कीमत के मामले में यह एसयूवी 29.74 लाख रुपये से शुरू होगी.

Nissan Juke एसयूवी

निसान कंपनी की दूसरी नई अपकमिंग एसयूवी होगी इंडियन ऑटो मार्केट में Nissan Juke, जो काफी आकर्षित लुक में पेश होगी.इस एसयूवी का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी सुंदर दिया जायेगा. इसके अंदर आपको मिलेगा एक 1.0-लीटर तीन सिलेंडर इंजन, जो 115 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम देने में सक्षम रहने वाला है. इसमें आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और डिजिटल दिए जायेंगे.

Nissan Qashqai

अगली गाड़ी है निसान की Nissan Qashqai, जो बहुत जल्दी दस्तक देगी इंडियन ऑटो सेक्टर में, इसमें आपको 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. जो 140 bhp और 156 Nm का टार्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला दिया जायेगा. इसके अलावा इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 140 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया जायेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top