नई दिल्ली: एसयूवी SUV गाड़ियों की डिमांड इन दिनों ऑटो सेक्टर में काफी हाई देखी जा रही है. ऐसे में अभी मौजूदा वक्त में सभी फोर व्हीलर निर्माता कार कंपनी अपनी अपनी एसयूवी गाड़ियां ही लॉन्च कर रही है. ऐसी कई एसयूवी गाड़ियां मौजूद है, जो तगड़े इंजन के साथ रापचिक लुक दे रहे हैं.
इसी बीच Nissan ने भी अब पेश की है अपनी एक न्यू एसयूवी गाड़ी जो एकदम माइंड ब्लोइंग और अमेजिंग है. इस नई एसयूवी के फीचर्स एकदम क्रेज़ी कर देने वाले दिए गए हैं. जानते है पहले इस एसयूवी का नाम. इस एसयूवी का नाम है Nissan X-Trail SUV पूरी जानकारी इस suv गाड़ी की जानने के लिए आपको इस खबर के अंत तक जाना होगा.
Nissan X-Trail SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस एसयूवी में आपको सभी आधुनिक फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको मिल रहा है 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्शन, 360 डिग्री कैमरा आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए है.
Nissan X-Trail SUV का ताकतवर इंजन
अगर इसके ताकतवर इंजन परफॉरमेंस की जानकारी से तो इसकी परफॉर्मेंस एकदम बेस्ट और धांसू है. इस न्यू एसयूवी यानि Nissan X-Trail SUV में मिलेगा 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो कि देगा 204PS की पावर और 300 NM टार्क.
Nissan X-Trail SUV की प्राइस रेंज
कीमत की डिटेल्स दे तो आपको बता दें, इस Nissan X-Trail SUV का प्राइस भारतीय बाजार में रहने वाला है 26 लाख से लेकर 32 लाख तक के बीच में. अगर आप इस गाड़ी को पूरी रकम देकर नहीं लेना चाहते या फिर इतना आपका बजट नहीं है, तो आपको बता दें निसान द्वारा ग्राहकों के लिए इसपर फाइनेंस प्लान भी उबलब्ध करवाया जा रहा है. जिसके तहत आपको कुछ अमाउंट का डाउन पेमेंट करना है और उसके बाद आप बन जाएंगे इस एसयूवी के मालिक. जिसके बाद आप हर महीने आसान किस्त भरनी होंगी.