आपको बतादें की न्यूयाॅर्क के ब्रुकलिन अपार्टमेंट में भंयकर आग लगने से तीन बच्चे गंभीर रूप ये घायल हो गए. आपको बतादें की यहां पर एक दिन में दो जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई है. बतादें की दूसरी जगह जहंा पर आग लगी वो ब्रुकलिन अपार्टमेंट ये करीब पांच मील दूर एक ब्लाॅक में लगी थी. आपकेा बतादें की इस आग को बूझाने के दौरान न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट के 10 चालक दल के सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आपकेा बतादें की ब्रुकलिन अपार्टमेंट में भीषण आग के चलते तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है. बताया जा रहा है की जब आग लगी थी तो तीनों बच्चे घर में अकेले थे. इन बच्चों की उम्र करीब चार, पांच औा आठ साल तक की बताई जा रही है. इस समय तीनों बच्चों की हालत में सुधार है वहीं तीनों अस्पताल में भर्ती है.
न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक ये आग ब्राउन्सविले में सैकमैन स्ट्रीट के पास में लिवोनिया एवेन्यू में स्थित एक अपार्टमेंट की 11 वीं मजिंल पर लगी थी. करीब 11 बजे ये घटना हुई.
आपकेा बतादेें की अग्निशमन अधिकारी लौरा कवानाघ ने प्रेस से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है की उन्हेांनें इन बच्चों के माता पिता को ढूंढ लिया है वहीं इनके पिता केा अरेस्ट कर लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंनें बताया है की अपार्टमेंट के किसी भी फलौर पर धूम्रपान का केाई अलार्म नही था.
आग की दूसरी घटना से 9 दुकाने जलने की खबर सामने आई है. जंहा पर से न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट के 10 सदस्य आग के चलते घायल हो गए. बताया जा रहा है की अब इन सब की हालत पहले से बेहतर है.





