Yamaha Rx 100
आपको बता दें, अब यामाहा बुलेट को चाहने वालों के लिए एक बड़े खुशखबरी आ चुकी है. इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर क्षेत्र के अंदर सबसे पुरानी आईकॉनिक यामाहा आरएक्स 100 अब नए फीचर और नए लुक में पेश होने की तैयारी में है. जी हां दोस्तों इंटरनेट पर यह खबर तेजी से देखी जा रही है कि आप बहुत जल्द न्यू लुक और नए मॉडल में Yamaha Rx 100 की दस्तक जल्द होगी.
अबकी बार इस Yamaha Rx 100 के नए मॉडल में आपको नए-नए फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. साथ ही पहले वाली यामाहा आरएक्स 100 के मुकाबले इसमें ज्यादा शक्तिशाली इंजन और ज्यादा माइलेज प्रदान होगा. रेट्रो लुक के साथ इसको पेश किया जाएगा, जिसके आने से रॉयल एनफील्ड बुलेट तक की छुट्टी होने वाली है ऐसी संभावना है. आइए जानते है आने वाली न्यू Yamaha Rx 100 में क्या कुछ मिलेगा खास और क्या होंगी खूबियां.
Yamaha Rx 100 का तगड़ा इंजन
पहले के मुकाबले अब आज की इंजन स्पीड और माइलेज को देखते हुए नई आने वाली यामाहा आरएक्स 100 में शक्तिशाली तगड़ा इंजन मिलेगा. इस अपकमिंग Yamaha Rx 100 में आपको तगड़ा वाला 98 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जाने वाला है. ऐसी खबर निकलकर सामने आई है. यह इंजन आपको 11 PS की पावर और 10.39 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वही इसके माइलेज की बात की जाए तो इस इंजन के द्वारा इसमें आपको करीब 75 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा.
Yamaha Rx 100 की संभावित कीमत जानें
अगर कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें अभी मार्केट में संभावित तौर पर इसकी कीमत जारी हुई है. यामाहा कंपनी द्वारा इसकी कीमत का ऑफिशियल तौर पर खुलासा नहीं किया गया है. बताया जा रहा है की Yamaha Rx 100 बाइक को करीब ₹1,00,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है ऐसी संभावनाएं है. असल कीमत इसकी लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी. अगर लॉन्च डेट की जानकारी दें तो आपको बता दें इसके लॉन्च होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है की इस न्यू यामाहा की New Yamaha RX 100 बाइक को अगले साल यानी 2025 तक लॉन्च करने की बातें चल रही है. हो सकता है इसकी लॉन्चिंग 2025 के शुरुआती महीने में ही हो. लॉन्च होने के बाद इस और यामाहा द्वारा इसको लेने के लिए फाइनेंस की सुविधा भी दी जायेगी.