Yamaha RX 100
Yamaha की बाइक्स अपने लुक्स और एडवेंचर डिजाइनिंग को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है. यामाहा की बाइक का हर एक मॉडल हर एक युवा के दिलों पर राज करने के साथ साथ भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्टर के अंदर भी राज करता है. इसी बीच खबर आ रही है कि बहुत जल्द अब क्रूज़र बाइक सेक्शन में फुल एडवेंचर डिजाइनिंग के साथ यामाहा पेश करने जा रहा है अपनी एक न्यू बाइक.
इस बाइक का नाम है Yamaha RX 100, Yamaha इस बार इसको पूरे तूफानी फीचर्स के साथ पेश करेगा पूरे बाजार के अंदर यह चर्चाएं चल रही है. नए लुक के साथ साथ पूरे नए अंदाज में पेशों लॉन्च करने की पूरी तैयारी यामाहा कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह भी देखा गया है कि लोग इस आने वाली न्यू Yamaha RX 100 Bike का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. तो अगर आप भी इस बाइक की पूरी इनफॉर्मेशन जानना चाहते है तो जानिए नीचे इस आर्टिकल में.
Yamaha RX 100 Expected Engine
अगर आप इस आने वाली न्यू Yamaha RX 100 Bike के इंजन की जानकारी लेना चाहते है तो बात दें इसमें आपको पहले मॉडल के मुकाबले पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन मिलने वाला है. आज के समाय में यामाहा rx 100 में 98 सीसी का तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. जो 77NM की पावर जनरेट करता है. वहीं मायलेज के मामले में यह बाइक आपको माइलेज 80km का देती है. लेकिन अब आने वाली न्यू Yamaha Rx 100 बाइक में आपको इस से ज्यादा मायलेज और इस से ज्यादा पॉवरफुल इंजन मिलने की संभावना है.
Yamaha Rx 100 Expected All Advance Feature
सभी फीचर की अगर बात करें तो इसमें पहले के मुकाबले आपको सारे के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और लेटेस्ट मिलेंगे.इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, इमरजेंसी ब्रेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, LED हैडलाइट, फॉग लाइट्स आदि जैसी सभी सुविधाएं इसमें मौजूद होंगी.
Yamaha Rx 100 Expected Price
कीमत की जानकारी भी जान लीजिए. अगर इस आने वाली Yamaha Rx 100 बाइक की कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत करीब 1 लाख से लेकर 1.50 लाख रूपए तक होने की संभावना है.अब यह बाइक कब तक लॉन्च होगी यह देखने वाली बात है, सभी की निगाहें इस बाइक की लॉन्च डेट पर है.