Upcoming Maruti Suzuki Electric Car
दोस्तों यह बात तो आप सभी जानते हैं कि इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर क्षेत्र में मारुति सुजुकी कंपनी की क्या अहमियत है. फोर व्हीलर क्षेत्र में मारुति की गाड़ियां इस कदर टॉप पर रहती है की बिक्री के मामले में भी यह उछाल लगातार करती हैं.
मारुति की गाड़ियों की हर बार बेहतरीन डिमांड इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर देखी जाती है. अगर बात मारुति सुजुकी की गाड़ी की करें तो इसकी बिक्री भी दमदार धाकड़ तरीके से होती रहती है. मारुति सुजुकी कार की डिमांड को देखते हुए और इन दोनों ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड को बढ़ता हुआ देख अब मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश होने की तैयारी में है. जी हां दोस्तों अब बहुत जल्द Upcoming Maruti Suzuki Electric Car आने की पूरी तैयारी में है ऑटो मार्केट में. आइए जानते है इस अपकमिंग मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार में आपको कितना किलोमीटर की रेंज मिलेगी और क्या कुछ बेहतरीन फीचर मिलेंगे.

New Maruti Suzuki Dzire Look And Design
सबसे पहले इस आने वाली मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक गाड़ी की बॉडी लुक और डिजाइन की जानकारी दे देते हैं. मौजूदा मारुति सुजुकी के मुकाबले पहले से ज्यादा और ब्यूटीफुल और पूरे स्पोर्ट्स वाले लुक में इसको पेश किया जाएगा. साथ ही इसमें आपको एकदम नया डिजाइन मिलेगा जो सबको अट्रैक्ट कर देगा.
New Maruti Suzuki All Features Information Details
बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक इसके अंदर अपको मिलने वाले है. सभी न्यू लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर मिलेंगे. इसमें आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले , डिजिटल मीटर, सीट बेल्ट अलर्ट, कनेक्टेड कार, एयरबैग्स आदि जैसे सभी फीचर दिए है इसके अंदर.
Engine Information
इसके अंदर अपको तगड़ा इंजन दिया जाने वाला है. दमदार इंजन के तौर पर इस कार में अपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. वहीं मायलगे भी इसका एकदम बेस्ट रहेगा.
Price Expected
कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत अभी आधिकारिक तौर पर तय नहीं हुई है. लॉन्च डेट सामने आने के बाद ही इसकी कीमत का खुलासा होगा, अनुमान है की इसको 6 लाख तक की कीमत में पेश किया जाने वाला है.
Powerful Battery
दमदार बैटरी इसके अंदर अपको मौजूद मिलेगी इस इलेक्ट्रिक वाले वर्जन में. बता दें इस अपकमिंग सीएनजी स्विफ्ट में अपको बैटरी 60kWh की बैटरी मिलेगी, जिसको आप 450 से 500 किलोमीटर तक की रेंज तक चला सकते है. यह एक बेस्ट इलेक्ट्रिक कार रहने वाली है.