Tata Nano Electric Car
अगर आप इलेक्ट्रिक कार की तरफ रुख कर रहे है तो अब नई कर दस्तक देने वाली है ऑटो बाजार के अंदर. यह गाड़ी किसी और कंपनी की नहीं बल्कि टाटा की है. इस बार बहुत जल्द इंडियन ऑटो बाजार के अंदर दस्तक देगी न्यू टाटा की इलेक्ट्रिक कार जिसका नाम होगा Tata Nano Electric Car यह गाड़ी आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ भर भर के देगी. इसमें आपको खास डिजिटल स्मार्ट एक से बढ़कर एक फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. इसमें आपको धाकड़ बैटरी भी मिलेगी जो कि अच्छा पावर देकर अच्छा रेंज प्रदान करने में मदद करने वाली है. बता दें इसकी कीमत भी सिर्फ 2 लाख से शुरू होगी ऐसी खबर सामने आई है. आइए जानें इस आने वाली Tata Nano Electric Car की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
बैटरी और रेंज की जानकारी
टाटा नैनो में मिलने वाले इंजन की और इसके परफॉर्मेंस की पूरी जानकारी दे देते है. इसमें आपको दिया जा रहा है 0.8 लीटर का 2-सिलेंडर इंजन, यह इंजन 38 PS की पावर और 51 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली है जबकि इसका मायलेज आपको 33 किलोमीटर माइलेज तक रहने वाला है.खास और न्यू टेक्नोलॉजी वाले फीचर सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसके अंदर आपको सभी फीचर एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसके अंदर आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो बैटरी इंडिकेटर, शिफ्ट इंडिकेटर, लगेज हुक और नेट, फॉग लाइट फोकस लाइट, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, फ्रंट कंसोल, फ्रंट पावर विंडो, 1 L बॉटल होल्डर, ग्लॉव बॉक्स, डुएल टोन डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मैटल थीम, लो कंजप्शन, आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
कीमत
कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको लगभग पढ़ने वाली है करीब ₹3,00,000 से शुरू. यह कीमत ऑन रोड होकर बढ़ जाएगी. बता दें अगर आप इस पर फाइनेंस प्लान की सुविधा लेना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको आराम से मिल जाएगी, इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना है जो कि कुछ प्रतिशत ब्याज दर पर होने की संभावना है. बैंक लोन ओके होने के बाद कुछ अमाउंट देना है इसके लिए जो कि डाउन पेमेंट का होगा. इसके अलावा हर महीने की किस्त देना है जो कि EMi के तौर पर आपको देनी है. इसकी डाउन पेमेंट आपको 1 लाख तक करनी है और emi इसकी केवल 10 हजार तक होगी जो कि मंथली EMI होगी.