New Rajdoot Bike
अगर आप कोई क्रूज़र बाइक लेने की सोच रहे है तो अब मार्केट के अंदर गदर मचा रही है एक नई बाइक. इस बाइक का नाम सबसे पहले आपको बता देते है. इस बाइक का नाम है New Rajdoot Bike इसका बॉडी लुक एकदम रेट्रो है. वहीं इसके इंजन की अगर जानकारी दें तो इसका इंजन एकदम फर्राटेदार दमदार दिया है.
वहीं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो बता दें, इसके सभी फीचर्स और फंक्शन एकदम न्यू और आधुनिक मिलेंगे. सभी फीचर एकदम बेहतरीन और न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसके अलावा और क्या खास इस बाइक के अंदर है आइए जानते है पूरे विस्तार से.
New Rajdoot Bike के फीचर्स और फंक्शन जानें
अगर इस New Rajdoot Bike के सभी फीचर्स और फंक्शन की बात करें तो इसके सभी फीचर्स और फंक्शन एकदम न्यू है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मिलेंगे.
New Rajdoot Bike का तगड़ा और धाकड़ इंजन और माइलेज
आपको बता दें, इसके इंजन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन आपको तगड़ा वाला धांसू दिया जा रहा है जो 350 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन है. यह फोर स्ट्रॉक लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो एकदम दमदार है. इसके साथ में ही इस बाइक का माइलेज भी लगभग 62 किमी प्रति लीटर का होगा.
कीमत की जानकारी
कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत आपको शो रूम में शुरू मिलेगी 82,680 रुपये से. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और अधिक हो जाती है जो की 90 हजार से लेकर एक लाख तक के बीच में जाती है. इसके अलावा अगर बात करें इसके फाइनेंस की तो इसके फाइनेंस की डिटेल्स भी दिया जा रहा है. आप फाइनेंस पर ही इस राजदूत बाइक को आराम से डाउन पेमेंट कर खरीद सकते है. इसको लेने के लिए आपको फाइनेंस प्लान की सुविधा लेनी होगी जिसके लिए आपको बैंक लोन की जरूरत पड़ेगी. अगर आप बैंक लोन लेते है तो इसके लिए आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा साल का बैंक को. इसके बाद आपको महीने की किस्त जमा होगी जो आपको ईएमआई के तौर पर देनी है. यह ईएमआई लगभग करीब 10 हज़ार तक की होगी. आप फाइनेंस की सारी डिटेल्स इसके शो रूम पर जाकर ले सकते है.