New Pulsar NS250
अगर आप नई बाइक लेना चाहते हैं तो अब बजाज ने पेश की है अपनी एक नई बाइक जो कि New Pulsar NS250 बाइक है. यह एक ऐसी बाइक है जो धाकड़ लुक और जबरदस्त डिजाइन के साथ है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक खास और स्मार्ट फीचर और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. सभी खास फीचर इसके अंदर आपको मौजूद मिल रहे है.
इसमें आपको इंजन भी एकदम सॉलिड और धांसू मिलेगा जो एकदम धाकड़ होगा. इसके अलावा अगर माइलेज की जानकारी दें तो इसका माइलेज आपको एकदम बेस्ट और जबरदस्त मिलेगा. इसके अलावा और क्या जबरदस्त मिलेगा इस बाइक के अंदर आपको आइए जानें इस आर्टिकल में नीचे पूरे विस्तार से.

Engine Details
इस न्यू बाइक यानी Pulsar NS250 की इंजन की जानकारी दें तो बता दें, इस बाइक में आपको मिलेगा बेस्ट और धाकड़ इंजन जो कि 249.7cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है. यह इंजन 23.5 bhp का अधिकतम पावर और 23.2 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. यह इंजन इतना जबरदस्त इंजन है जो आपको बेस्ट माइलेज भी देता है. इसके अलावा इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलेंगे.
Digital Feature And Function
Digital Feature के तौर पर आपको दिया जा रहा है फुल स्मार्ट डिजिटल डिसप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, LED लाइटिंग, फोकस लाइट, एक डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंसर-बेस्ड इंजन स्टार्ट/स्टॉप, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर दिए है.
Price
कीमत की भी पूरी जानकारी आप पूरे विस्तार से जान लें. अगर आप शो रूम पर जाते है तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको शो रूम पर लगभग 1.70 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. यह कीमत आपको ऑन रोड होकर और अधिक पढ़ जाती है. जो कि आपको फाइनेंस की सुविधा भी देती है. इसके लिए आपो बैंक से लोन लेना होगा जो कि 8% तक के ब्याज दर पर आपको मिलेगा. इसके बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है और हर महीने किस्त यानी कि EMI जमा करनी है. जो कि मंथली EMI होगी.