Hero Splendor Plus
हर कोई जब नई बाइक लेते है, तो यही सोच बनाता है कि वो कम बजट में बेहतरीन बाइक ले. अगर कम बजट वाली बेहतरीन बाइक की बात हो ही रही है तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है हीरो का Hero Splendor Plus मॉडल. यह हीरो की बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में शुमार है. इसका इंजन एकदम तगड़ा है जो ज्यादा से ज्यादा मायलेज देता है.
यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो होंडा शाइन और बजाज तक की बाइक को टक्कर देती है. तो अगर आप भी हीरो की हीरो स्प्लेंडर बाइक लेना चाहते है तो अब आपको हीरो की Hero Splendor Plus Bike न्यू ABS सिस्टम के साथ मौजूद मिलेगी. साथ ही साथ इसमें आपको सभी डिजिटल फीचर मिलने वाले है जो एक से बढ़कर एक होंगे. आइए जानते है इसकी कीमत और सभी फंक्शन की जानकारी पूरे विस्तार से.
जानें कीमत पहले
कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें, Hero Splendor Plus के तीन अलग-अलग वेरिएंट आपको ऑटो बाजार के अंदर मौजूद मिल जाएंगी. इस बाइक की शुरुआती कीमत 76306 रुपए से शुरू है. वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत की अगर बात करें तो इसकी इसी शोरूम कीमत 77586 रुपए है. इसके अलावा इसके सबसे ऊपर वाले मॉडल की कीमत ऑन रोड टैक्स और GST के साथ पढ़ती है 90000 के आसपास. अगर आपके पास इतना बजट नहीं तो आप इसको हीरो द्वारा दिए गए फाइनेंस प्लान पर भी ले सकते है.
जान लीजिए सभी डिजिटल और एडवांस फीचर
इस न्यू हीरो की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के अंदर आपको abs सिस्टम, डिस्क ब्रेक्स, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मौजूद है.
इंजन की जानकारी
Engine और इसका मायलेज भी जान लें. इस बाइक के अंदर आपको engine मिलेगा 97.2 सीसी का सिलेंडर Engine. इसमें आपको 4 गियर बॉक्स के साथ एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जो 8000 आरपीएम पर 8.02 PS की पावर के साथ 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. मायलेज की अगर बात करें तो इस बाइक के अंदर आपको 9.8 लीटर फ्यूल टैंक मिलेगा जो कि 80 किलोमीटर तक का माइलेज देगा. इसका इंजन महंगी महंगी बाइक्स को अच्छी खासी टक्कर दे रहा है. तो कम बजट के साथ आप जरूर इस बाइक को खरीदें, आप इसको फाइनेंस पर भी आराम से ले सकेंगे जिसके तहत आपको EMI भरनी है=