New Maruti Swift की नई अवतार में एंट्री, बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त इंजन

Picsart 23 06 28 12 45 16 713

नई दिल्ली : मारुति की गाड़ियां अपने नाम से ही बिकती है. मारुति आज के टाइम में ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर सेक्शन में ऐसे मुकाम पर है जिसको बीट कोई नहीं कर पाता. अगर कोई भी नई गाड़ी लेने की प्लानिंग करता है तो सबसे पहले वो मारुति की ही गाड़ी देखता है.

इसी बीच आपको बता दें मारुति की एक गाड़ी यानि कि मारुति स्विफ्ट Maruti Swift सबसे ज्यादा बिकने और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. आज मारुति सुजुकी स्विफ्ट सभी नई गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर दे रही है.

इसी सब को देख के अब मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी यानि मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को अपडेट वर्जन में लॉन्च करने का ऐलान कर डाला है. अब आपको Maruti Suzuki Swift नए अंदाज में नए अपडेट फीचर्स के साथ मिलने वाली है. आइए जानते है इस नई Swift की सभी जानकारी.

New Maruti Swift के फीचर्स जानें

नई Maruti Swift में मिलने वाले फीचर्स आपको अबकी बार अपडेट और न्यू मिलने वाले है. इसमें आपको मिलेगा लो फ्यूल वार्निंग लाइट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एयर कंडीशनर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, नेविगेशन सिस्टम, पार्किंग सेंसर जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स मिलेंगे.

New Maruti Swift का दमदार और सॉलिड इंजन जानें

नई Maruti Swift में कंपनी द्वारा दिया जा रही है 1197cc का K Series Dual jet इंजन, जो कि 4400 rpm पर 113Nm का टॉर्क और 6000 rpm पर 88.50bhp की पावर देने में सफल रहने वाला है. वहीं माइलेज के मामले में मारुति का दावा है कि नई मारुति स्विफ्ट के अंदर आपको मिलेगा 22.56 kmpl तक का माइलेज. माइलेज के साथ साथ आपको इसमें कई सारे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिल रहे है. पहले के मुकाबले आपको यह नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट Maruti Suzuki Swift कई ज्यादा एडवांस और कई ज्यादा आधुनिक मिलने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top