New Maruti Alto
Maruti एक ऐसी कार निर्माता कंपनी है जो कई सालों से इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर सबसे आगे रहती है. मारुति हर बार अपने हर एक कार के मॉडल को अपने ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही पेश करता है.
लगातार कई सालों से मारुति की गाड़ियां इंडियन ऑटो बाजार के अंदर टॉप सेलिंग रिकॉर्ड भी दर्ज करवा रही है. इसी बीच अगर मारुति की सबसे पुरानी और सबके दिलों पर बैठने वाली गाड़ी मारुति ऑल्टो की बात करें तो, आज भी मारुति अल्टो को लोग जमकर पसंद करते है. यह एक ऐसी गाड़ी है जो मारुति की पॉपुलर गाड़ियों में शुमार है.
बता दें इसकी दीवानगी आज भी लोगों में बसी है, इसी चीज को समझते हुए अब मारुति ने अपनी नई अल्टो यानी New Maruti Alto कार उतारने का ऐलान कर डाला है. इसमें आपको पहले के मुकाबले कई सारे सेफ्टी और एडवांस फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. साथ ही पहले के मुकाबले यह और खास इसलिए भी होने वाली है कि इसके लुक और बॉडी डिजाइनिंग को एकदम लक्जरी वे में पेश किया जाने वाला है. अगर आप भी New Maruti Alto का इंतेज़ार कर रहे है तो जान लें इसमें आपको क्या क्या खूबियां मिलेंगी.
New Maruti Alto Expected Engine Details
सबसे पहले इंजन की जानकारी दे देते है. अगर कोई भी व्यक्ति नई गाड़ी लेने वाला होता है तो उसके इंजन की जानकारी सबसे पहले लेता है. तो बता दें इस न्यू ऑल्टो में आपको पहले के मुकाबले काफी तगड़ी रिस्पांस रखने वाला इंजन दिया जाने वाला है. बता दें इसमें आपको 796 सीसी का सॉलिड इंजन दिया जायेगा. जो कि तीन सिलेंडर वाला 12 वोल्व का इंजन होगा. यह इंजन लगभग 35.3 किलोवाट का पॉवर जेनरेट कर 69 nm का टॉर्च जनरेट करने की क्षमता रखने में मदद करेगा. इसके अलावा बता दें, इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलने वाला है. खास बात यह भी है कि इस आने वाली मारुति सुजुकी ऑल्टो में आपको सीएनजी वेरिएंट का भी ऑप्शन दिया जाने वाला है.
Maylage Details
मायलेज की भी पूरी जानकारी जान लीजिए. अगर बात करें इसके मायलेज की तो बता दें, मारुति की ओर से इस न्यू आने वाली ऑल्टो में आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर का मायलेज मिलेगा पेट्रोल पर. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट के अंदर आपको 31 किलोमीटर प्रति केजी का माइलेज होगा.
Maruti Alto New Price
नई आने वाली ऑल्टो की कीमत बाजार में ₹4 लाख रुपए से शुरू हो कर ₹5 लाख रुपए तक होने की संभावना है.