New Jupiter Scooter
Honda Activa स्कूटर ने आज के समय में पूरी इंडियन टू व्हीलर सेक्टर के अंदर स्कूटर वाले सेक्शन में अपनी छाप छोड़ रखी है. अगर कोई भी स्कूटर लेने जाता है तो उसके दिल और दिमाग में सबसे पहले होंडा का Honda Activa स्कूटर ही आता है. लेकिन अब होंडा को मात देने आ रहा है टीवीएस मोटर्स का New Jupiter Scooter, Jupiter 110 स्कूटर.
बता दें जुपिटर का यह स्कूटर अब न्यू लुक और शानदार बेहतरीन फीचर के साथ अपडेट कर पेश किया जा रहा है. लगातार टू व्हीलर सेक्टर के अंदर बढ़ते हुए कंपटीशन को देखते हुए टीवीएस मोटर ने अपना न्यू जूपिटर स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी की है. आइए जानते है क्या कुछ खास मिलेगा इस न्यू आने वाले जुपिटर स्कूटर में.

जानें क्या होगी कीमत
सबसे पहले कीमत की जानकारी आपको बता देते है. इस न्यू जूपिटर 110 सीसी वाले स्कूटर की कीमत आपको लगभग 77,000 रुपए से शुरू पढ़ने वाली है, जो इसकी एक्स शोरूम कीमत होगी. ऑन रोड विथ टेक्स होकर यह कीमत और अधिक हो जाती है. टीवीएस मोटर का दावा है कि आने वाले इस न्यू जूपिटर स्कूटर की सीधी टक्कर होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस से होने वाली है.
जानें सभी खास और न्यू टेक्नोलॉजी वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार और बेहतरीन सुविधा वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. इसमें आपको ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल डिस्पले, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप इंडिकेटर, डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी ब्रेक, ज्यादा बूट स्पेस आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको मिलने वाले है.
Honda Activa सबसे आगे
जहां एक ओर नए नए स्कूटर लॉन्च हो रहे है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर अगर स्कूटर का बात करें तो यहां सबसे आगे और सबसे अधिक सेल करने वाला स्कूटर कोई और नहीं बल्कि होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर है. यह स्कूटर आज के समय में सबसे ज्यादा सेलिंग ओर सबसे ज्यादा पसंद आने वाला स्कूटर बन चुका है. होंडा एक्टिवा ने भी अपनी ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए अपने कई सारे वेरिएंट एक्टिवा में पेश कर रखे है. सबकी कीमत और सबके फीचर्स भी अलग अलग है. अब आने वाला जुपिटर का न्यू स्कूटर Jupiter 110 स्कूटर कितनी टक्कर देगा एक्टिवा को यह देखने वाली बात होगी.