New Hero Splendor 135
दोस्तों ये बता तो आप सभी जानते है कि हीरो की हीरो स्प्लेंडर Hero Splendor bike एक ऐसी बाइक है जो टॉप 10 सेलिंग बाइक के अंदर टॉप में रहती है. यह बाइक एक ऐसी बाइक है अच्छे फीचर के साथ खास फंक्शन में मौजूद मिलेंगे. इसके अलावा अगर बाकी की चीजें देखें तो बता दें इसमें आपको सभी कुछ एकदम फर्स्ट क्लास दिया है.
बता दें, Hero Splendor 135 Bike के अंदर इंजन भी आपको एकदम तगड़ा मिलेगा, जो एकदम कड़क और धांसू है. इसके अलावा इसके मायलेज की अगर जानकारी दें तो बता दें,इसका मायलेज भी एकदम बेस्ट और ज्यादा रहने वाला है.आइए पूरे विस्तार से जानते है इस हीरो की न्यू बाइक में आपको क्या कुछ शानदार पावर और आकर्षक लुक और बेहतरीन परफॉर्मेस मिलेगा.
इंजन की जानकारी
इंजन की परफॉर्मेंस आपको एकदम बेस्ट और गुड मिलेगी, जो कि एकदम बेस्ट होगी.बता दें इस न्यू, Hero Splendor 135 में आपको दिया गया इंजन मिल रहा है 134.7cc का दमदार सिंगल सिलेंडर वाला इंजन जो कि एयर कूल्ड इंजन है.वहीं इस इंजन से आप बेहतरीन बेहतरीन पावर और परफॉरमेंस ले सकते है आराम से. जबकि यह इंजन आपको 10.5bhp की पावर और 11Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता करने में मदद करने वाला है. साथ ही साथ यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो बेहतर पिकअप और स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एकदम बेस्ट है.
इसके अलावा अगर इस न्यू Hero Splendor 135 का मायलेज बताए तो इसका मायलेज काफी अच्छा और जबरदस्त मिलेगा. बता दें यह हीरो की बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 90 किलोमीटर तक का माइलेज आराम से देगी.
खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
Hero Splendor 135 में आपको खास और बेहतर कंट्रोल वाले सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है. हर एक फीचर आपको इसके अंदर एक से बढ़कर एक मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको हाई क्वालिटी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
कीमत
कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको भारत के ऑटो बाजार के अंदर कीमत लगभग 90,000 से 1 लाख रुपये के बीच पड़ेगी. यह कीमत ऑन रोड होकर और अधिक हो जाती है. इसके लिए आपको फाइनेंस पर भी सुविधा दी जा रही है जो कि डाउन पेमेंट पर मिलेगी. इसके बाद आपको ईएमआई भी देनी है, emi लगभग 6 हजार तक की होगी जो कि हर महीने की होगी.