New Electric Car: ऑटो बाजार में तहलका मचाने आ रही हैं दो नई EV गाड़ियां, रेंज होगी जबरदस्त फीचर होंगे मस्त

Picsart 24 08 21 15 35 12 522

New Electric Car

आजकल लोग महंगाई को देखते हुए पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर बढ़ रहे है. मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक कार की डिमांड को बढ़ता हुआ देख सभी फॉर व्हीलर निर्माता कंपनियां अपनी जबरदस्त और लंबी रेंज वाली गाडियां लॉन्च भी कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें, अब बहुत जल्दी ऑटो बाजार में तहलका मचाने के लिए आ रही दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां. दोनों गाड़ियां सबसे पॉपुलर और चर्चा में रहने वाली कार निर्माता कंपनी की है.

आने वाली दोनों new इलेक्ट्रिक कार किआ कार निर्माता कंपनी की है. किआ इस बार अपनी किआ कार्निवल और किया EV9 Electric Car पेश कर के सभी के पसीने निकालने वाली है. तो अगर आप की Kia कि इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों में से कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं. तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 08 21 15 35 29 845

New Kia Carnival

सबसे पहले आपको पूरी जानकारी आने वाली Kia की New Kia Carnival इलेक्ट्रिक कार की बताते है. कार निर्माता कंपनी Kia ने आपकी इस आने वाली अपकमिंग कार को 3 अक्टूबर में लॉन्च करने का ऐलान किया है. एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किआ कार्निवल की कीमत आपको करीब 50 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. इस गाड़ी का एक्सटीरियर और इंटीरियर इतना खूबसूरत दिया है कि सभी लोग इसको देख हकचक हो रहे है. इसमें आपको 7, 9 और 11-सीटर मॉडल मिलेगा.

Engine की अगर जानकारी दें, तो आपको बता दें इसका तगड़ा इंजन आपको दिया जा रहा है, जो पावरट्रेन मॉडल में आपको 1.6-लीटर का टर्बो पैट्रोल हाइब्रिड इंजन और 3.5-लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ ऑप्शन में मिलेगी. इसका इंजन 197bhp की अधिकतम पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.

Kia EV9

अगली न्यू इलेक्ट्रिक कार है Kia EV9 Electric Car इसमें आपको 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,एयरबैग्स, डिजिटल इंट्रूमेंट , 14-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ADAS टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री कैमरा आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए है. इसको आप सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. तो अगर आप कोई लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी अपने घर पर लाना चाहते है तो बहुत जल्द Kia कार निर्माता कंपनी अपनी दोनों बेस्ट रेंज और सुंदर लुक वाली यह गाड़ियां लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है. तस्वीरें इस गाड़ी की जानकार इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी शो रूम पर जाकर संपर्क कर सकते है. पूरी डिटेल्स आपको Kia की ऑफिसियल साइट पर भी मिल जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top