TVS iQube
दोस्तों स्कूटर चलाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है. आज के समय में हर एक स्कूटर निर्माता कंपनी अपने बेहतरीन बेहतरीन अट्रैक्टिव स्कूटर लॉन्च करके ग्राहकों के दिलों को लुभाने का कम कर रही हैं. तो अगर आपकी कोई नया स्कूटर खरीदने वाले हैं तो टीवीएस मोटर द्वारा पेश किया गया है TVS iQube का न्यू एडिशन जो कि Celebration Edition है.
आपको बता दे इस टीवीएस के स्कूटर TVS iQube के Celebration Edition को पहली बार 15 August यानी के स्वतंत्रता दिवस के आजादी के जश्न पर लॉन्च किया गया है. यह स्कूटर TVS iQube Electric स्कूटर का ही अपडेट किया हुआ मॉडल है. जिसमें आपको कई सारी खूबियां पहले के मुकाबले मिलने वाली है. खास बात इस TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह है कि इसको बैटरी इतनी तगड़ी दी जाती है कि इसको आप फुल चार्ज करने के बाद कई किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं. अगर आप भी इस नए लॉन्च हुए tvs के सेलिब्रेशन एडिशन के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो जानिए इस स्कूटर की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Celebration Edition Battery & Range
बात अगर टीवीएस के TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के Celebration Edition में मिलने वाली बैटरी की बात करें तो, इसमें आपको टीवीएस iQube के जैसे ही 3.4 kWh वाली बैटरी दी जाने वाली है. जिसको आप 100 किलोमीटर की रेंज तक इस्तेमाल कर सकते है. इस बैटरी को आप लगभग 4.30 घंटे में 0-100 फीसदी तक फुल चार्ज कर सकते है. वहीं TVS iQube S मॉडल की अगर बात करें तो इसको भी आप फुल चार्ज के बाद लगभग 100 किलोमीटर तक सफर का सफर इस से तय कर सकता है. इस न्यू एडिशन की डिटेल्स दें तो बता दें इसमें सिर्फ और सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव ही किया गया है, जो पहले के मुकाबले इस स्कूटर को हटके और अट्रैक्टिव बनाता है. जिस से यह स्कूटर जब सड़कों पर चलेगा तो सबसे अलग लगेगा. TVS iQube के इस न्यू मॉडल यानी Celebration Edition में ड्यूल टोन कॉलर ऑप्शन दिया है.
करें अभी इतने में बुक
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे टीवीएस का यह न्यू सेलिब्रेशन एडिशन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त को ही लॉन्च कर दिया गया है. इसकी बुकिंग अभी से ही जमकर चल रही है. डिलीवरी की बात करें तो इस स्कूटर की डिलीवरी 26 अगस्त से शुरू कर दी जाएंगी ऐसी रिपोर्ट सामने आई है.
वहीं अगर आप इसकी कीमत की जानकारी भी लेना चाहते है तो कीमत की जानकारी भी जान लें. इस टीवीएस के सेलिब्रेशन एडिशन आईक्यूब की कीमत आपको शो रूम पर 1.19 लाख रुपए पढ़ने वाली है. इसके अलावा इसके दूसरे मॉडल यानी इसके TVS iQube S वेरिएंट की कीमत रखी गई है 1.29 लाख रुपए, जो कि इसकी शो रूम कीमत है.