AI Features In Android: जैसा कि हम सभी जानते है, कि दुनिया भर में AI एआई काफी तेजी से चलन में है. ऐसे में Android यूजर्स के लिए एआई से जुड़ी कई फीचर्स लाॅन्च किए जा चुके है. आपको बतादें, कि कई टेक कंपनियों ने इन एआई ऐप्स को लाॅन्च करना शुरू कर दिया है. बतादें, कि एंड्रायड यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनियां इन एआई ऐप्स को पेश कर रही है.
आपको बतादें, कि हाल ही में गूगल कंपनी ने एंड्रायड यूजर्स के लिए कई बेहतरीन ऐप्स को लाॅन्च करने की जानकारी को साझा किया है. जिसमें कि लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए कई सुविधाएं शामिल है. आपको बतादें, कि इसके अंतर्गत ड्राइविंग से जुड़े मैप्स में भी अपडेट को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है, कि मैप्स की सुविधा को बेहतर करने के लिए उनमें एआई का इस्तेमाल अब एंड्रायड फोन्स में किया जानें वाला है. इसके अलावा एंड्राॅयड में इमेज कैप्शनिंग की सुविधा को अपडेट किया है. जिसमें कि एआई से जुड़े कैप्शनिंग इसमें पेश किए जाने वाले है. इसमें लगभग कई तरह की इमेजेस के लिए कैप्शन जेनरेशन की सुविधा दी जाने वाली है. वहीं बताया जा रहा है, कि इस कैप्शन अंग्रेजी में ही बड़े स्तर पर उपलब्ध होंगे.
गूगल मैप्स को एआई फीचर्स के साथ खासतौर पर अपडेट किया गया है. बतादें, कि इन एआई फीचर्स में गूगल मैप्स के अंदर ए़डवांस स्क्रीन रीडर सपोर्ट के बारें में बताया गया है. जिससे के गूगल मैप्स का इस्तेमाल काफी आसानी से किया जा सकेगा. कंपनी ने पहले ही इस बारें में जानकारी भी दी थी. बतादें, कि इस फीचर्स का इस्तेमाल किसी भी रेस्तंरा, एटीएम, ट्रांजिट स्टेशन जैसी जगहों को फोन कैमरा से आसानी से पहचान लिया जाएगा.
हैंडरिटन नोटस से जुड़ा नया फीचर
आपको बतादें, कि एंड्राॅयड में एक और नया फीचर हैैंडरिटन नोटस से जुड़ा सामने आया है, जहां पर आप कलरफुल पैन और स्टाइल की मदद से अपने नोटस को तैयार कर सकते है. जिसमें कि आपको एक बेहतरीन तेजी से रिजल्ट देखनें को मिलने वाले है.