Nepal Bus Accident :नेपाल में हुआ दर्दनाक बस हादसा ,14 लोगों की हुई मौत

Untitled design 15 2

Nepal Bus Accident

Nepal Bus Accident में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेपाल में एक बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी, बस में 40 लोग सवार थे यह बस यूपी जिले की बताई जा रही है. बता दें कि यह बस पोखरा से जब काठमांडू जा रही थी तो तनहुन जिले के आईना पहाड़ में या घटना घटित हुई।Nepal Bus Accident के बारे में बात करते हुए नेपाल के सशस्त्र पुलिस बैंड, बाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माधव पटेल ने मीडिया को यह जानकारी दी और कहा कि 45 पुलिस कर्मियों की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है यह बस यूपी जिले की है बस का नंबर यू पी एफ़ टी 7623 है।

उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर ने बताया कि यह घटना नेपाल में हुई है और इसके संबंध में खोजबीन जारी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस में सवार लोग कहां के थे, मीडिया के सूत्रों से पता चला है कि भारी बारिश के कारण जिस नदी में बस गिरी है वह नदी उफान पर थी बस में 40 लोग सवार थे जिनमें से कुछ लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है लेकिन वहीं कई लोग अभी तक लापता है, इनमें से 16 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है इस हादसे में नेपाल का MI17 हेलीकॉप्टर घटना स्थल पर पहुंच गया है राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

Untitled design 16 3

महाराष्ट्र के थे पर्यटक

पोखरा से काठमांडू जा रही इस बस में यह बस गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल्स की थी, जिसमें महाराष्ट्र के पर्यटक सवार थे. यह 110 लोगों का ग्रुप दो बस और एक ट्रैवलर से नेपाल जा रहा था। यात्रा के दौरान खाई के पास बस गिरी बस में 42 लोग सवार थे जिनमें से 14 लोगों के मृत्यु होने की सूचना दी जा रही  है।

एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि नेपाल में बस के खाई में गिरने की सूचना आई है इस घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है. चारु नाम के एक व्यक्ति ने गोरखपुर में तरंग चौक के पास स्थित केसरवानी ट्रेवल्स के ऑफिस में जाकर बस की बुकिंग कराई थी, इसके बाद सभी लोग प्रयागराज में बस में सवार हुए थे ,यहां से वह सबसे पहले चित्रकूट दर्शन करने के लिए गए इसके बाद कई अन्य दार्शनिक स्थलों पर घूमते हुए वे नेपाल पहुंचे थे, नेपाल में पोखरा से काठमांडू जाते समय बस खाई में गिर गई और यह दुर्घटना हुई। डीएसपी दीप कुमार राय के अनुसार यू पी एफ़ टी 7623 नंबर प्लेट वाली बस पोखरा से काठमांडू के लिए निकली थी, अभी वह पोखरा के मुगलिंग मार्ग पर अबू खैरानी के पास पहुंची ही थी कि वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी सूचना मिलते ही नेपाल के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।

14 लोगो की हुई मौत

Untitled design 14 3

नेपाल में हुए इस हादसे में 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 29 लोगों को बचाया गया है. पुलिस के अनुसार 15 लोग बोलने में सक्षम हैं और बाकी यात्रियों का इलाज चल रहा है ,सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. बचाएं गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है ,यात्रियों की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है, जांच अभी भी चल रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top