फोक्सवैगन (Volkswagen Virtus) और स्केाडा (Skoda Slavia) की गाडियोंदने हाल ही में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. आपको बतोदं की दोनो गाडियां स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टूस इस क्रैश टेस्ट के दौरान 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग जीत लिए है.
जानकारी है की ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इस साल सभी टेस्टेड मॉडल के लिए सामने और साइड से पड़ने वाले इम्पैक्ट से रिलेटिड टेस्ट को रिवाइज किया है. 2023 के ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में सबसे अधिक सेफ्टी रेटिंग वाले वाहनों को भी पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन और साइड इम्पैक्ट पोल प्रोटेक्शन टेस्ट को पार करना होगा. दोनो ही कारों को 30 में से 29.71 प्वाइंट्स मिलें है. रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट के दौरान फोक्सवैगन और स्केाड मे पैसेंजर को सिर, गर्दन, घुटने और जांघों पर बेहतर प्रोटेक्शन दिया गया. वही फ्रंट सीट पर बैठे पैसेंजर्स को चेस्ट प्रोटेक्शन दिया गया.
दोनो सेडान कारों ने बेहतर प्रोटेक्शन दिया जिसमें सिर, गर्दन, घुटने की प्रोटेक्शन शामिल थी. वहीं चेस्ट प्रोटेक्शन को मार्जिनल रेटिंग को मार्जिनल रेटिंग दिया गया. बच्चो के मामले में स्कोडा और फॉक्सवैगन वर्टूस ने 49 में 42 रेटिंग को हासिल किया है. दोनों सेडान कारों को बच्चो की सेफ्टी में 5 स्टार मिलें है.
आपको बतादें की भारत में बनी स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टूस बहुत सी सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है. जिसमें आपको एडजस्टेबल हेडरेस्ट, छह एयरबैग, चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स दिये जाते है. और अगर अन्य सेफ्टी फीचर्स के बारें मे बताया जाए तो इसमे सीट बेल्ट वार्निंग का फीचर भी आपको दिया जाता है. सेंसिंग डोर लॉकए पार्क डिस्टेंस कट्रोल, रियर व्यू कैमरा, मल्टी.कोलिजन ब्रेक, ब्रक डिस्क वाइपिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन एंड लाइट सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम भी आपाके इन दोनों सेडान कारों में उपलब्ध कराए जाते है.