तीसरी बार बनने के लिए जा रही है BJP Party की सरकार, आज शपथ समारोह
आपको बतादें, कि तीसरी बार देश में BJP भाजपा पार्टी की सरकार बनने के लिए जा रही है. जिसमें कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से आज शपथ लेने के लिए जा रहे है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि आज एनडीए के कई सांसद भी शपथ समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री पद के लिए शपथ को ग्रहण करने के लिए जा रहे है. आपको बतादें, कि इस शपथ समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश विदेशों से कई बड़े मंत्री शामिल होने के लिए जा रहे है.
जानिए प्रधानमंत्री और मंत्री आखिर क्यों लेते है शपथ?
आपको बतादें, कि जब भी कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री, मंत्री या फिर केाई पदभार उठाने के लिए उन्हें कुछ चीजों को करना जरूरी होता है. लोकसभा के पूर्व सचिव एसके शर्मा के इस प्रथा के बारें में बताते है, कि प्रधानमंत्री, मंत्री और विधायकों को पदग्रहण करने से पहले देश के सविंधान के प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए शपथ ग्रहण करनी होती है. इसके साथ ही में उन्होनें बताया है, कि जब तक वे शपथ समारोह में अपनी शपथ नही लेते है, कि वे देश के प्रति समर्पित रहेंगे तो इससे पहले वे किसी भी सरकारी कार्य का हिस्सा नही बन पाते है. इससे पहले ना ही उन्हें सदन में बोलने की अनुमति होती है और ना ही किसी सरकारी कार्य को करने की अनुमति होती है. बतादें, कि ये शपथ ग्रहण समारोह एक तरह से पद को संभालने के लिए एक बेहद जरूरी प्रक्रिया मानी गई है. जिसे बिना आपका पद अधुरा है. इस शपथ ग्रहण के बाद से प्रधानमंत्री, मंत्री या फिर विधायक किसी सरकारी कार्य का हिस्सा बन सकता है.