Namo Drone Didi Yojana
Namo Drone Didi Yojana किसानों के विकास के लिए शुरू की गई योजना है जिसमें ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें ड्रोन को संचालित करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि वह स्थानीय किसानों को आवश्यक कृषि सेवाएं दे सके।
इस योजना में 15000 स्वयं सहायता समूहों को कृषि क्षेत्र के अंतर्गत ड्रोन लेने का मौका मिल सकेगा, जिसमें ड्रोन को किराए पर लेकर उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। नमो ड्रोन दीदी योजना में महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन दिए जाएंगे और ड्रोन के द्वारा फसलों में उर्वरक का छिड़काव किया जाएगा।
बता दे की Namo Drone Didi Yojana को भारत सरकार के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 28 नवंबर 2023 को की गई है जिसका प्रमुख उद्देश्य 15000 स्वयं सहायता समूह को रोजगार उपलब्ध कराना है इस योजना में केंद्र सरकार के द्वारा 1,261 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
इस योजना के द्वारा किसानों को कृषि प्रौद्योगिकी का उपयोग करके खेती में सुधार किया जाएगा, जिससे स्वयं सहायता समूह को इसका लाभ मिलेगा इसके अतिरिक्त इसका लाभ कृषि कार्य में रुचि रखने वाले किसानों को भी मिलेगा इससे कृषि फसल अच्छी होगी और किसानो की आमदनी बढ़ेगी जिससे उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा।
इस योजना में 2023-24 और 2025-26 के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन दिए जाएंगे जिसमें महिला ड्रोन पायलट को मानदेय भी दिया जाएगा और महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
8 लाख तक की सहायता देगी सरकार
Namo Drone Didi Yojana के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 80% की मदद की जाती है, इसमें आपको ड्रोन की कीमत और उसके सहायक उपकरणों को खरीदने के लिए अधिकतम 8 लाख रुपए की राशि दी जाएगी इस पर तीन प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी।
15000 मिलेगी सैलरी
Namo Drone Didi Yojana में 10 से 15 गांव का एक समूह तैयार किया जाएगा और महिला को ड्रोन सखी के रूप में चुना जाएगा , महिला को ड्रोन सखी के रूप में चुनकर उसे 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें ₹15000 का मासिक वेतन दिया जाएगा ,यह प्रशिक्षण महिलाओं को दो भागों में मिलेगा जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह के एक सदस्य को 5 दिन का ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें कृषि कृषि के बारे में उनके पोषक तत्व से संबंधित सभी जानकारी देने के लिए 10 दिन का प्रशिक्षण अलग से दिया जाएगा।