Namaste Yojana
Namaste Yojana केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है ऐसी योजना है जिसका लाभ आर्थिक और गरीब वर्ग के लोगों को मिलता है, इसके अंतर्गत इन्हें कार्य करने के लिए सुविधाएं दी जाती हैं और ट्रेनिंग दी जाती है . नमस्ते योजना की शुरुआत जुलाई 2023 में करी गई है जिसका उद्देश्य सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करना है .
Namaste Yojana क्या है
Namaste Yojana में सफाई कर्मचारी जैसे- सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारी होते हैं ,इन लोगों को बेहतर सुविधाएं देने का कार्य किया जाता है। जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करने का कार्य कितना मुश्किल होता है ऐसे में कर्मचारियों को इन कार्यों को करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
इसके साथ साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है जैसे- ऑक्यूपेशनल सेफ्टी ट्रेनिंग, पीपीई किट और स्वच्छता से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए पूंजी इत्यादि सब सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। नमस्ते योजना के अंतर्गत सेफ्टी टैंक और सीवर साफ करने वाले सफाई कर्मचारियों को अब सर्टिफाइड होना आवश्यक है सर्टिफाइड कर्मचारियों को ही इन पर नियुक्त किया जाता है, इसके लिए सबसे पहले इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है और प्रशिक्षित करने के बाद ही इन्हें कार्य पर नियुक्त किया जाता है .
Namaste Yojana का उद्देश्य
Namaste Yojana का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करना है और स्वच्छता और साफ सफाई संबंधी कार्यों को करने वाले लोगों में होने वाली मौतों को शून्य करना है ,सफाई कर्मचारियों का काम बेहद ही मुश्किल होता है क्योंकि सेप्टिक टैंक को और सीवर लाइन की सफाई करने जैसा काम काफी मुश्किल होता है इसकी वजह से कर्मचारियों को कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं ,अब इन बीमारियों की वजह से किसी कर्मचारी की मौत ना हो इसके लिए कर्मचारियों को इस कार्य से संबंधित ट्रेनिंग देना इसका उद्देश्य है .
अपने भारत में स्वच्छता अभियान जैसा बहुत बड़े मुहिम की शुरुआत हुई है ,स्वच्छ भारत मिशन पूरे देश में चल रहा है जिसके कारण अपने भारत में कई रोजगार के अवसर मिल रहे हैं नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मचारियों को अपना खुद का बिजनेस करने के लिए भी प्रोत्शाहित किया जाता है .
Namaste Yojana से लाभ
- इस योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों को काम करने की ट्रेनिंग दी जाती है
- इस योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट और अन्य सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाते हैं
- इस योजना के अंतर्गत स्वच्छता से जुड़े हुए वाहन और मशीनों के लिए सब्सिडी भी दी जाती है ,सब्सिडी के रूप में 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता की जाती है
- इस योजना के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा भी किया जाता है
- नमस्ते योजना के अंतर्गत कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं जिससे कि सीवर और सेफ्टी टैंक की सफाई से संबंधित जानकारियां दी जाती हैं .