नई दिल्ली: नशीली चला ढाल दिखाकर और बिंदास ठुमके के साथ इंटरनेट पर हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के मुस्कान बेबी ऐसा मस्त और जबरदस्त डांस कर रही है कि लोग उनकी अदा को देख फिदा हो रहे है. अगर आपने अभी तक उनका ये डांस नहीं देखा तो अभी दिए गए लिंक से देख लें.
इस वीडियो में मुस्कान बेबी हरियाणवी गाने पर इतना मस्त और जबरदस्त नाची है कि किसी ने भी यह वीडियो नहीं देखा तो समझ लें, मस्त और हॉट डांस नहीं देखा. आपको बता दें इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है जिसको अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं. लाखों लोगों के साथ-साथ कमेंट भी जमकर इस पर आ रहे हैं जिस पर मुस्कान बेबी की जमकर तारीफ हो रही है.
आपको बता दें, मुस्कान बेबी है एक ऐसी मस्त और हॉट अदाओं वाली डांसर है जिनके एक्सप्रेशन देखकर लोग घायल हो जाते हैं. उनके एक एक ठुमके पर लोग जमकर हजारों नोट तक बरसा देते है. यहां तक की उनके है एक डांस शो में जमकर भीड़ होती है जिसको गिन पाना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आपने इस डांस को अभी तक नहीं देखा तो अभी के अभी देखें.