नई दिल्ली : हर एक हरियाणवी डांसर अपनी रंगीली अदाओं को लेकर इंटरनेट पर सुर्खियां बिखेरती रहती है. आए दिन किसी न किसी हरियाणवी डांसर की वीडियो इंटरनेट पर धूम मचाती हैं. अबकी बार तो पूरे इंटरनेट पर सनसनी मच चुकी है. इस बार किसी और का नहीं बल्कि “बहू रंगीली” हरियाणवी गाने पर हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी का डांस वीडियो वायरल हुआ है.
इस डांस वीडियो में बहू रंगीली हरियाणवी गाने पर हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी ने अपनी अदाएं इस तरह बिखेरी है कि लोग उन्हें देखकर दीवाने हो गए.
वीडियो पर अगर आप नजर डालेंगे तो सफेद टाइट फिटिंग वाले सूट में मुस्कान बेबी ने ऐसे जोरदार ठुमके लगाए हैं कि आसपास मौजूद लड़के भी जमकर तालियां बजा रहे हैं. एक बार आपने इस वीडियो को देख लिया तो अब भी बेबी की अदा को तारीफ करते नहीं रुकेंगे. वैसे तो कई डांसर है जो हरियाणवी गाने पर अपने डांस शो करके पब्लिक का दिल मोह लेती है.
आए दिन उनके कोई ना कोई वीडियो चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन सब में मुस्कान बेबी सबसे आगे नजर आती हैं. इसकी वजह है उनके जवानी के जलवे और उनके ठुमके. जब भी वह स्टेज पर जाकर एक ठुमका लगती है तो लाखों लोगों के दिलों पर बिजली गिर जाती हैं.