Muskan Baby : हरियाणवी डांसर के जलवे काफी मशहूर है. इनमें मुस्कान बेबी भी इस लिस्ट में शामिल है. हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी आए दिन अपनी अदाओं को लेकर सुर्खियां बटोरती है. ऐसे में फिर मुस्कान बेबी ट्रेडिंग में चल रही है. ट्रेंडिंग में रहने की वजह है मुस्कान बेबी का मस्ताना डांस.
अबकी बार लाल सेक्सी सूट में मुस्कान बेबी का ऐसा बिंदास ठुमके वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप ही हैरान हो जाएंगे. वीडियो में ऐसे मस्त जबरदस्त नशीली नखिरली अदाओं के साथ मुस्कान बेबी ने अदाएं दिखाई है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.
हैरानी वाली बात यह है कि इस बार मुस्कान बेबी हरियाणवी गाने पर नहीं, बल्कि बॉलीवुड गाने पर बॉलीवुड हसीनाओं से ज्यादा बेहतर और बेहतरीन ठुमके लगा रही है. वायरल हो रही वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है, जिस पर अब तक एक मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. इसके अलावा लोग कमेंट कर मुस्कान बेबी की जमकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
अगर आप मुस्कान बेबी के एक-एक डांस मूव देखेंगे तो आप भी उनके बहुत बड़े फैन हो जाएंगे और अगली बार इंटरनेट पर मुस्कान बेबी का ही डांस सर्च करेंगे. यहां तक की मुस्कान बेबी इकलौती ऐसी डांसर नहीं है जिनके आए दिन वीडियो वायरल होते हैं इसके अलावा भी हरियाणवी डांसर की सुपर सेक्सी डांसर की लिस्ट में सुनीता बेबी, कोमल रंगीली और कोमल चौधरी जैसी डांसर शामिल है.