Muskan Baby: नशीली अदाएं और बेहतरीन अंदाज से अपनी कमर को मटकाने वाली हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी इस वक्त चर्चा में है. चर्चा की वजह उनके वायरल ठुमके और वायरल स्टेप है. उनकी नशीली अदाओं से लोग इस कदर दीवाने हो रहे हैं कि उन्हें देखकर लोग झूमते दिखे.
फुल एनर्जी के साथ सुपर हॉट सेक्सी डांस का एक वीडियो, यूट्यूब पर मुस्कान बीवी का वायरल होता हुआ दिख रहा है. वीडियो में वाइट कलर के सूट में मुस्कान बेबी ने ऐसे क्यूट लुक देकर भीड़ को मदहोश किया कि लोग भी जमकर तारीफ करने लगे.
वीडियो में अगर आप देखेंगे तो क्यूट एक्सप्रेशन के साथ इशारा करते हुए पब्लिक को रिझाने का काम मुस्कान बेबी बखूबी करती हुई दिख जाएगी. वीडियो पहले नहीं है जिसमें मुस्कान बेबी अपनी अदाओं के जाल पब्लिक को दिखा रही हैं. इससे पहले भी कई सारे मुस्कान बेबी के क्यूट लुक और हॉट अंदाज़ वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं.
सभी डांस स्टेप बेबी सुंदर तरीके से पेश करती हैं. उनकी अदा पर हर उम्र के लोग मर मिट जाते हैं. यहां तक की वीडियो में आप देख सकते हैं कि नौजवानों के साथ-साथ बुजुर्ग भी झूमते हुए मुस्कान बेबी के डांस को इंजॉय कर रहे हैं.