Moto g04s Mobile has been Launched in the Market
आपकेा बतादें, कि अगर आप भी हाल ही में एक बेहतरीन मोबाइल फोन खरीदने जा रहे है. तो ये ब्लाॅग आज आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको बताने के लिए जा रहे है, Motrola के बेहतरीन मोबाइल फोन Moto g04s के बारें में. बतादें, कि आज मार्केट में मोटो जी लाॅन्च होने के लिए जा रहा है. इसके साथ ही में आपको बतादें कि इन फोन की बुकिंग Flipkart से आप Online कर सकते है. बताया जा रहा है, कि कंपनी ने इस फोन में बेहतरीन फीचर्स की इस बार पेशकश की है. जिसके कारण से इस फोन को मार्केट में काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा है. तो अगर आप भी इस फोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते है, तो यहां पर आज आपको इस फोन के बारें में पूरी डीटेल्स मिलने के लिए जा रही है. तो आइए जानते है
फोन में आपकेा मिलने वाली है ये बेहतरीन खुबियां
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि मोटो के इस न्यू फोन में आपकेा Unisoc T606 Octacore का बेहतरीन प्रोसेसर दिया जा रहा है. वहीं पर अगर बात करें डिस्प्ले के बारें में तो आपकेा बतादें, कि Moto g04s में आपकेा 6.6inch का 90Hz Refresh Rate पंच होल डिस्प्ले दिया जाने वाला है. जिसमें कि आपकेा Gorilla Glass 3 स्क्रिन मिलती है. रैम और स्टोरेज इस फोन में 4GB+64 GB तक की दी जा रही है. जिसमें कि आपकेा बतादें, कि 8GB तक का रैम आप इसमें आसानी से बूस्ट अप कर सकते है. Motrola के इस न्यू मोबाइल फोन 5000 MaH की बैटरी लाइफ के साथ आता है. वहीं पर इस फोन में आपकेा 50 MP का बेहतरीन कैमरा भी दिया जा रहा है.
जानकारी के लिए बतादें, कि आज दोपहर यानि 12 बजे के बाद से ये फोन लाॅन्च होने के लिए जा रहा है. जिसमें बाद से कंपनी अपनी इस फोन की सेल डीटेल्स के बारें में भी जानकारी देने वाली है.