Motorola X40 5G Smartphone iPhone को कर रहा फेल, तगड़े बैटरी परफॉर्मेंस के साथ स्मार्ट लुक

Motorola

Motorola X40 5G Smartphone

अगर नए स्टाइलिश लुक वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है तो अब मार्केट में आ चुका है एक न्यू फोन जो की किसी चीनी फोन निर्माता कंपनी का नहीं बल्कि मोटोरोला का है. बता दें, इस हैंडसेट का नाम Motorola X40 5G Smartphone इस फोन का लुक और बॉडी का डिजाइन इतना अमेजिंग है की आईफोन तक को टक्कर यह फोन देता हुआ लुक में नजर आ रहा है.

वहीं अगर जानकारी दें अपको इस फोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन की तो बता दें, इसके अपको तगड़े और न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है. इसके अंदर अपको लेटेस्ट Andorid सिस्टम दिया जाने वाला है. जो तगड़े प्रोसेसर के साथ अपको पेश मिलेगा. कैमरा भी इसका आपको एकदम बिंदास और जबरदस्त दिया है. आइए जानते है इस Motorola X40 5G Smartphone की पूरी जानकारी.

Screen Information

स्क्रीन इसकी कितनी साइज की होगी आइए जानते है. इस फोन को अगर आप लेते है तो आपको यह फोन 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन के साथ मिलेगा, जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन आपको देगा. साथ ही अगर इसके रिफ्रेश रेट की जानकारी दें तो इसका रेट अपको 165Hz का पढ़ने वाला है, वहीं इसका प्रोसेसर भी एकदम धांसू है जो मल्टीमीडिया है. स्क्रीन इसकी फुल एचडी वाली कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की पूरी सुरक्षा के साथ दी जाएगी. इसका प्रोसेसर आपको इस Motorola X40 5G के अंदर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ है.

जबकि इसके इंटरनल मेमोरी की जानकारी दें तो बता दें, इस फोन में अपको 12GB तक RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज के साथ है. इसके अलावा इसके Android system की जानकारी दें तो इसका Andorid सिस्टम 13 पर काम करेगा.

Battery Capacity

अगर आपको बैटरी की जानकारी दें तो इसकी बैटरी आपको सुपर फास्ट चार्जर के साथ इसमें 4600mAh की बैटरी के तौर पर मिलेगी. यह बैटरी आपको 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ मौजूद मिलेगी.

Camera Specifications

Camera की जानकारी भी जान लीजिए. इसके बैक साइड में आपको ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा रहा है जो बैक के सेटअप में मौजूद है. इसका बैक का पहला कैमरा आपको इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा के तौर पर मिलेगा, इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ है और तीसरा कैमेरा इसका आपको 12MP का टेलीफोटो लेंस के साथ मौजूद मिलेगा.

Price

कीमत की अगर जानकारी दें तो इसकी कीमत ₹50,000 से ₹55,000 के बीच होने की संभावना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top