नई दिल्ली: जहां एक ओर चाइनीस फोन कंपनियों ने गैजेट मार्केट में कब्जा कर रखा है. तो वहीं दूसरी तरफ सबसे पुरानी दमदार टिकाऊ मोटरोला की फोन कंपनी किसी से पीछे रहने वाली नहीं है. नए-नए जबरदस्त चाइनीज फोन को कड़ी टक्कर देते हुए मोटो ने अब अपना एक न्यू 5 g स्मार्टफोन लॉन्च कर डाला है.
अबकी बार मोटोरोला ने अपना ऐसा 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसका लुक और डिज़ाइन एकदम शानदार और बिंदास है. साथ ही साथ इसमें आपको लेटेस्ट फीचर्स भी दिए जा रहे है. इस फोन का नाम है Motorola G8 5G Smartphone. चलिए आपको बताते है इस फोन के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से.
Motorola G8 Smartphone Features
फीचर्स के मामले में इस फोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें आपको 6.4 इंच की फुल एचडी फुल गोरिल्ला ग्लास कवर वाली डिस्प्ले मिलेगी.
बात अगर इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की करें तो यह फोन एंड्राइड 10 सिस्टम पर वर्किंग है. वहीं इसमें आपको 4जीबी रैम और 64जीबी रोम मिलने वाली है.
Motorola G8 Smartphone Battery & Camera
मोटो के इस फोन में आपको दमदार और सॉलिड बैटरी मिलने वाली है. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग वाली 5000 एमएएच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है.
बात अगर इसके अंदर मिलने वाले कैमरा की करें तो इसमें आपको पीछे चार कैमरा मिलने वाले है. पहला कैमरा इसका 108 MP का है. दूसरा कैमरा इसका 8Mp का दिया गया है. वहीं तीसरा और चौथा इसका कैमरा 2+2एमपी का दिया गया है. फ्रंट कैमरा इसका 16mp का दिया गया है.
Motorola G8 Smartphone Price
मोटरोला के इस फोन की कीमत की बात अगर करें तो अभी अधिकारिक तौर पर मोटरोला कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत तय नहीं हुई है. जब भी इस फोन को लॉन्च होने की डेट तय हो जाएगी तभी इसके बाद पता चलेगा इसकी कीमत क्या होगी.