नई दिल्ली : सबसे पुरानी स्मार्टफोन कंपनी अगर कोई है तो वह है मोटोरोला. भले ही आज नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन स्मार्टफोन की लाइन में जबरदस्त टक्कर देते हुए मोटरोला भी पीछे नहीं है. मोटरोला भी सभी नए-नए चाइनीस फोन कंपनियों को टक्कर देते हुए अपने नए फोन लॉन्च करता रहता है. फिर से मोटो ने लॉन्च किया है अपना Motorola E15 5G स्मार्टफोन.
इस स्मार्टफोन का लुक काफी क्रेज और स्लिम दिया गया है. वहीं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफ़ी तगड़े है. बैटरी के मामले के मोटो का यह फोन ओप्पो वीवो के नए फोन की बैटरी को कड़ी टक्कर देगा. इसके अलावा इसके कैमरे एकदम शानदार और बेहतरीन क्वालिटी वाले दिए जा रहे है.साथ ही इस Motorola E15 फोन पर तगड़ा ऑफर भी दिया जा रहा है.आइए जानते है पूरी डिटेल इस मोटो के फोन की.
Motorola E15 Internal Storage
सबसे पहले इस मोटो के फोन के इंटरनल स्टोरेज की जानकारी आपको पूरी डिटेल से देते है. इसमें आपको
8GB राम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है.
Motorola E15 Display Specifications
वहीं इस फोन की डिस्प्ले की जानकारी दे तो आपको बता दें, इस फोन में आपको फुल एचडी प्लस वाली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.5 इंच की एक बड़ी और शानदार स्क्रीन दी जा रही है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Andorid 13 पर काम करेगा.
Motorola E15 Price
कीमत की जानकारी भी आपको इस खबर में बता देते है. अगर आप इस फोन को ऑनलाइन वेबसाइट से लेंगे तो आपको इस फोन की कीमत मात्र 6,749 रुपए की पढ़ने वाली है.
तो अगर आप भी अच्छे फोन को सस्ते में लेने की प्लानिंग में है तो मोटरोला का यह वाला हैंडसेट आपके लिए एकदम बेस्ट रहने वाला है. तो बिना देरी किए आप इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर अपना बना सकते है.