Moto Edge 5G Smartphone
नए नए फोन आजकल लॉन्च होकर सबके दिलों पर जादू कर रहे है. ऐसे में अब मोटो का एक नया फोन आकर कर रहा है धमाल जो की Moto Edge 5G Smartphone है. इस फोन का टीजर इतना मस्त और जबरदस्त है की इसके लुक को देख सब इसी फोन को लेने की सोच रहे है. अगर आप इस फोन की खरीदारी करना चाहते है तो आपको करना होगा थोड़ा इंतजार. यह फोन अभी नहीं बल्कि अगले साल 2025 में लॉन्च होने की पूरी तैयारी में है.
वहीं अगर इस फोन के कैमरा की जानकारी दें तो इसका कैमरा आपको एकदम तगड़ा और धांसू मिलेगा. जिस से आप अच्छे अच्छे वीडियो और फोटो जमकर क्लिक कर सकते है. इसके अलावा अगर बैटरी की जानकारी दें तो इसकी बैटरी एकदम तगड़ी वाली धांसू मिलेगी जो अच्छा बैकअप देगी आपको. आइए जानें पूरे विस्तार से इसकी पूरी जानकारी.
स्कीन की जानकारी
अगर इस Moto Edge 5G 2025 में आने वाले फोन की स्क्रीन आपको मिलेगी एकदम तगड़ी वाली फुल एचडी में जो की 6.72 इंच का पंच होल डिस्प्ले के तौर पर है. यह स्क्रीन आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देगी जो 1080×3212 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ अपको मिलेगी. इसके साथ ही साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है जो आपके फोन को बेस्ट बनाता है.
बैटरी लाइफ
Moto Edge 5G 2025 Phone की बैटरी आपको तगड़ी वाली धांसू मिलेगी जो 7200mAh की लंबी बैटरी होगी, जो 100watt का चार्जर अपको साथ देगी. इस फोन को आप 35 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है.
कैमरा की जानकारी
कैमरा इसका आपको बेस्ट मिलेगा. इसका बैक वाला पहला कैमरा दिया जा रहा है मैन कैमरा के तौर पर 400MP Ai मेन कैमरा के साथ. इसका दूसरा कैमरा आपको बैक में 80MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का दिया है अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ,इसके अलावा तीसरा कैमरा आपको 16MP टेलीफ़ोटो कैमरा का दिया है. जबकि इसके फ्रंट में अपको 80MP फ्रंट कैमरा के तौर पर दिया है.
कीमत
कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको ₹44999 से लेकर ₹49999 के बीच में पड़ेगी. ऐसी कीमत की संभावना जताई जा रही है. अब असल मे इसकी कीमत क्या होगी इसकी जानकारी सामने निकलकर अभी नहीं आई है.लेकिन यह कीमत अनुमानित कीमत है . क्लियर इस फोन की कीमत आपको 2025 तक पता चलेगी जिसके बाद यह लॉन्च होगा. अनुमान है की 2025 जनवरी में ही इसको लॉन्च किया जाएगा.