Mother Dairy
Mother Dairy ऑपरेशन फ्लड के तहत इसको बनाया गया था मदर डेयरी का उद्देश्य भारत को दूध के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना था जिससे लोगों को दूध लेने के लिए कतार पर खड़े न रहना पड़े। Mother Dairy का उद्देश्य ए लोगों को दूध का एक विश्वसनीय विकल्प उपलब्ध कराना था।
मदर डेयरी की स्थापना सन 1974 में ऑपरेशन फ्लड के तहत हुई थी। मदर डेयरी का लक्ष्य भारत को दूध के लिए आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना था जिससे लोगों को दूध के लिए कतार पर खड़े ना होना पड़े और वह आत्मनिर्भर हो सके। पहले दिल्ली वासियों को दूध खरीदने के लिए लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी ,इसके बाद भी उन्हें दूध कैसा मिलता था पानी मिला हुआ , इसके बाद मदर डेरी ने दिल्ली एनसीआर में कदम रखा और मदर डेरी के सभी पहले चार बूथ खोले।
Mother Dairy दिल्ली से हुई थी शुरुआत

इसकी शुरुआत सबसे पहले दिल्ली से हुई थी जहां केवल चार बूथ से इसने शुरुआत की थी ,इसके अब कई बूथ और सफल आउटलेट है ,इसके बाद मदर डेरी ने अन्य राज्यों में भी मदर डेयरी की कई शाखाएं खोली। वर्तमान में यह दिल्ली में सबसे ज्यादा दूध की आपूर्ति करता है दिल्ली एनसीआर में लगभग 30 लाख लीटर दूध मदर डेयरी का ही होता है मदर डेयरी दूध के साथ-साथ दूध के अन्य प्रोडक्ट भी बनाता है।
मदर डेयरी ने अपनी शुरुआत सबसे पहले दिल्ली एनसीआर के पटपड़गंज से की थी जहां उसने अपना पहला डेयरी प्लांट खोला था और शुरुआती दौर में मदर डेयरी के चार बूथ खुले थे जिनमें से डिफेंस कॉलोनी में एक, मालवीय नगर में एक, और आरके पुरम में दो बूथ खुले थे ,इन बूथों में सिक्का डालने पर दूध बाहर निकल आता था, इसके बाद से मदर डेयरी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तब से लेकर अब तक मदर डेयरी लोगों की पहली पसंद बन गया है।
Mother Dairy के प्रोडक्ट्स
मदर डेयरी के प्रोडक्ट्स में सबसे पहले दूध– जिसमें पॉलिपैक्ड दूध, अल्ट्रा हीट ट्रीटमेंट दूध, दूध पाउडर थोक में बेचा गया दूध आदि शामिल है इसके अतिरिक्त इसके डेरी उत्पादन-जिसमें दही, मिष्टि दोई ,लस्सी, चार्ज स्वाद दूध ,पनीर, मक्खन, घी ,मिठाई क्रीम, मिल्क शेक, आमदोई ,दही ,ब्रेड, कस्टर्ड है, इसके अलावा यह आइसक्रीम भी उपलब्ध कराता है मदर डेरी आइसक्रीम -में बार कोन की कैंडी, कुल्फी, आइसक्रीम केक, उपलब्ध कराता है।
Mother Dairy ब्रांड गान

मदर डेयरी ने अपना ब्रांड गान और अभियान शुरू किया है -ममता जैसी शुद्ध, मां जैसी ममता मदर डेयरी मां जैसी, यह लोगों आपको मदर डेयरी के हर दूध के पैकेट पर दिख जाएगा जो कि काफी लोकप्रिय है।
मदर डेयरी कहता है जैसी बढ़ते बच्चों को, स्वस्थ विकास और मजबूत हड्डियों और दातों के निर्माण के लिए कैल्शियम की आवश्यकता होती है और यह कैल्सियम मिलता है दूध से ,इसलिए बच्चों को विशेष रूप से प्रति दिन कम से कम दो गिलास दूध पीना चाहिए।