Most Selling Bikes
इंडियन ऑटो बाजार के अंदर इन दिनों टू व्हीलर सेक्शन में धूम मची हुई है. कुछ बाइक इतनी बेहतरीन और तगड़ी सेल कर रही है कि सब हक्के बक्के हो चुके है. अगर आप भी नई बाइक अपने बजट को ध्यान में रख के लेना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में आपको बताते है वो बाइक जो बजट के साथ आपको दे रही है बेहतरीन और शानदार मायलेज.
यह बाइक्स वो बाइक है जो सभी पॉपुलर है और सबको आसानी से पसंद आ जाती है. तो आइए जानते है किफायत भरे दाम में आपको कौनसी कौनसी बाइक मिलने वाली है जो टॉप मोस्ट सेलिंग बाइक में शुमार है, जानिए लिस्ट.
Hero Splendor
पहले नंबर पर आती है हीरो की मोस्ट वांटेड बाइक Hero Splendor यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो हर किसी को आसानी से पसंद आ जाती है. यह बाइक बहुत ही किफायत भरे दाम में आपको दी जाती है. जबकि Hero Splendor 2023 में सबसे ज्यादा सेल होने वाली लिस्ट के अंदर भी शुमार हो चुकी है. इसकी सेल की अगर बात करें तो तो साल 2023 तक इसकी सेल कुल 2,61,833 यूनिट्स हो चुकी है. कुल मिलाकर हीरो की यह बाइक अच्छा मुनाफा कमा रही है. इसकी ग्रोथ जमकर तेजी से बढ़ रही है. कीमत के मामले में इसकी कीमत आपको 72,076 रुपए पड़ती है.
Honda Shine
अगली सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है होंडा की Honda Shine यह बाइक आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा सेल होने वाली बाइक में शुमार हो चुकी है. बता दें Honda Shine की पिछले महीने की सेल्स लगभग 84,187 यूनिट रह चुकी है. इसकी कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत 78,687 से शुरू है.
Bajaj Pulsar
अगली बाइक है बजाज की Bajaj Pulsar बाइक. यह एक ऐसी बाइक है जो आपको एक लीटर पेट्रोल में ज्यादा से ज्यादा सफर करवाने में सक्षम रहने वाली है. इसकी सेल्स की अगर बात करें तो 2023 में 84,279 यूनिट इसकी सेल्स हुई है. वहीं कीमत के मामले में यह बाइक 85,152 रूपये से शुरू होती है. टैक्स लगने के बाद ऑन रोड होकर यह बजाज की बाइक अधिक हो जाती है.
बता दें ऊपर बताई गई सभी मोस्ट सेलिंग बाइक आपको आसान किस्तों पर भी कंपनी द्वारा आसानी से मिल जाएंगी.इसके लिए बस आपको बैंक से लोन लेना होगा. लोन ओके होने के बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है, जिसके बाद किसते जमा करनी होंगी.