बारिश के मौसम में खूब कमाई करा सकता है ये Business
अब जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि देश भर में गर्मी के प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है. ऐसे में अब जल्द ही मानसून का सीजन शुरू होने वाला है. जिसमें कि इस सीजन के दौरान कई ऐसे Business होते है, जो कि खूब चलते है. ऐसे में अगर आप भी हाल ही में कोई बिजनेस करने के बारें में सोच रहे है, तो ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है. वहीं मानसून के सीजन में ये बिजनेस काफी अच्छा चल सकता है. हम बात कर रहे है Umbrella छातें, Water proof bags वाॅटर प्रूफ बैग्स और raincoat रेनकोट के बिजनेस के बारें में आइए जानते है अब इस बिजनेस के बारें में पूरी डीटेल्स.
कैसे शुरू होगा ये Business?
सबसे पहले आपको बतादें, कि मानसून के सीजन में खुद के लिए बचाव के लिए लोग छाते का इस्तेमाल करते है. वहीं स्कूल और काॅलेज जाने वाले स्टूडेंटस के लिए उनके बैग्स को भीगने से बचाने के लिए वाॅटर प्रूफ बैग्स भी काफी इस्तेमाल किए जाते है. वहीं छोटे छोटे बच्चों को रेनकोट पहनाकर के ही बारिश के मौसम में भेजा जाता है. तो ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर लेते है, तो आपकेा अच्छा खासा फायदा देखनें को मिल सकता है.
वहीं बात करें अगर लागत के बारें में तो आपकेा बतादें, कि महज 5 हजार रूपयों में ही आप इस बिजनेस की शुरूआत कर सकते है.आप इसके लिए थोक मार्केट में से भी समान खरीद कर के अपनी दुकान में बेच सकते है. वहीं आप चाहे तो बड़े या छोटे स्तर पर भी अपने इस बिजनेस की शुरूआत कर पैसे कमा सकते है. बतादें, कि मंथली के हिसाब से अगर देखा जाए तो आपकी 15 से 20 हजार तक की कमाई इस बिजनेस में आसानी से हो सकती है.