मोहर्रम का जुलूस आज जगह-जगह निकल गया लेकिन एक जुलूस के दौरान हैरान और परेशान कर देने वाला मामला बिहार के पटना से सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि मोहर्रम के जुलूस निकालना के दौरान कुछ उधमी लोगों ने एक दुकान में घुसकर उसमें रखे फ्रिज को तोड़ दिया. दुकानदार द्वारा ऐसा करने से मना करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई. उस दुकान का नाम शुभम किराना स्टोर बताया जा रहा है.
इलाके में सुरक्षा बलों को किया तैनात
बिहार की राजधानी पटना में आज मोहर्रम के उपलक्ष में जुलूस निकाला जा रहा था. इस जुलूस के दौरान राजा बाजार इलाके में हंगामा होने के कारण अफरातफरी मच गई. मिली हुई जानकारी के अनुसार कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में घुसकर जिसका नाम शुभम किराना स्टोर बताया जा रहा है तोड़फोड़ की और साथ ही लूटपाट को भी अंजाम दिया. दुकान मालिक द्वारा ऐसा करने से मना करने पर उसे बुरी तरह से पीटा गया यह पूरी वारदात दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ देखी जा सकती है. मोहर्रम में निकल जा रहे जुलूस के दौरान हुए बवाल को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में सुरक्षा बल को तैनात किया गया और साथ ही लोगों से शांति और धैर्य बनाए रखने की भी अपील प्रशासन द्वारा की गई.
CCTV मैं कैद हुई पूरी घटना
यह घटना पटना के राजा बाजार की एक गली जिसे मदरसा के नाम से जाना जाता है कि है. वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उपद्रवियों के द्वारा की गई हर वारदात जैसे की लूटपाट तोड़फोड़ आदि सब स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं. शुभम किराना स्टोर दुकान पर डंडों से हमला करते हुए उपद्रवियों की पहचान साफ तौर पर की जा सकती है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा दुकान में रखें फ्रिज को पहले तोड़ दिया गया और दुकानदार के विरोध करने के बाद उसकी भी लाठी से पिटाई की गई.
उपलब्धियां ने दुकान बंद करने के लिए कहा
पटना में हुई इस घटना के बाद से माहौल काफी तनाव से भरा हुआ है आसपास के लोग काफी डरे हुए हैं. दुकानदार के द्वारा बताई गई आपबीती के मुताबिक उसने बताया कि उसकी किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं है फिर भी कुछ लोगों ने उसकी दुकान पर और उसे पर हमला किया. साथ ही दुकानदार के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार जुलूस में शामिल होने वाले कुछ लोगों ने उस दुकान को बंद करने के लिए कहा था. दुकानदार ने यह भी बताया कि सिर्फ तीन चार लोग ही इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस घटना को भापते हुए सुरक्षा बलों को भारी संख्या में तैनात कर दिया गया ताकि कोई दूसरा हंगामा न हो सके.