हाथरस में हुए हादसे को लेकर मोदी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. जिसमें उन्होंने मरने वालों के परिजनों को 2,00,000 रुपए तथा घायल होने वालों को 50,000 रुपए देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने भी इस घटना पर अपना सुख जाते हैं और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी हाथरस पहुंच चुके हैं.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मिलेंगे मृतको के परिजनों को रुपए
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में से हाथरस भगदड़ में मरे हर व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो लाख रुपए देने की घोषणा की है और साथ ही जो व्यक्ति घायल हुए हैं उन्हें 50000 रुपए देने का फैसला लिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर दुख जताया है. द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने लिखा कि हाथरस में सत्संग के दौरान हुआ हादसा बहुत ही पीड़ा देह है. इस भगदड़ में बहुत से बच्चों, महिलाओं सहित बहुत से श्रद्धालुओं की भी मौत हो गई है जो की बहुत दुखद है. उन्होंने अपनी पोस्ट में मरने वालों के प्रति शोक और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. और जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्दी से ठीक होने की कामना की है.

आदित्यनाथ योगी भी पहुंचे हाथरस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाथरस पहुंच चुके हैं. वहां जाकर आदित्यनाथ योगी ने वहां के हालातो के बारे में पुलिस से जानकारी ली. और वहां अस्पताल में जाकर जख्मी लोगों से भी मुलाकात की. अब तक इस घटना की वजह से 121 लोगों की जान जा चुकी है और अभी लगभग 28 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) द्वारा पोस्ट किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमएनआरएफ वैसे हाथरस में करने वाले हर व्यक्ति के परिवार को दो-दो लाख रुपए और घायल होने वाले लोगों को ₹50000 देने का निर्णय लिया है.

धन्यवाद प्रस्ताव के वक्त भी मोदी ने व्यक्त किया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संसद में भी लोकसभा के सत्र में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए हाथरस में हुए हादसे पर दुख जताया था. उनके द्वारा लोकसभा में कहा गया कि चर्चा के बीच में उन्हें एक दुख भरा समाचार भी मिला है. उन्हें पता चला है कि यूपी के हाथरस जिले में भोले बाबा के हो रहे सत्संग के समापन के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें बहुत से लोगों की मौत हो गई है और बहुत से लोग घायल हो गए हैं जो की बहुत दुखद है.