आपको बतादें की चीन के ऑटो सेगमेंट की बड़ी कंपनी एसएआईसी की MG Motors एमजी मोटर अब भारत के कार बिजनेस में अपने भाग को बेचने की तैयारी में है. बताया जा रहा है की एमजी मोटर इक्विटी को बेचने के लिए काफी कंपनियों से बात चीत कर रही है. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्र, हीरो ग्रुप, जेएसडब्ल्य ग्रुप और प्रेमजी इंवेस्ट का नाम भी शामिल है.
एक रिपोर्ट से ये बात सामने आई है की एमजी मोटर्स भारत की कई कंपनियों से बात कर रही है औा वे जल्द ही इस डील के डन करना चाहते है. बताया जा रहा है की कंपनी इस साल के लास्ट तक इस डील को क्लोज करना चाहते है. रिपोर्ट के हवाले से ये बात सामने आई है की कंपनी अपने लिए एक ऐसे पार्टनी की तलाश में है जो एक बेहतर वैल्यूएशन की पेशकश कर सकें. और साथ ही आपको बतादें की बातचीत अग्रिम दौर पर चल रही है. कंपनी को तत्काल में ही फंड की जरूरत है. इसके साथ ही एमजी मोटर्स अपने लिए एक विश्वसनीय पार्टनर की खोज कर रही है.
चीन और भारत के बीच बढ़ता तनाव
आपको बतादें की सीमा पर चल रहे तनाव के चलते चीन की कंपनियांे के साथ बिजनेस कर रही कंपनियों को नए निवेश की मंजूरी को प्राप्त करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक खबर से ये पता चला है की कंपनी अपनी ही पैरेंट कंपनी से फंड जुटाने के लिए सरकार की मंजूरी का तकरीबन 2 साल सं इंतजार कर रही है. मंजूरी में सफलता ना मिलने की वजह से कंपनियां अब फंड के लिए दूसरे विकल्पों की तलाश में है. एमजी मोटर्स अब हिस्सेदारी के लिए 2.4 साल में स्थानीय पार्टनर्स की तलाश में है. कंपनी भारत में अपनी ग्रोथ करने के लिए 5000 हजार करोड़ रूपये के फंड की तलाश कर रही है.