एमजी इंडिया अपनी ईवी एमजी कॉमेट को जल्उ ही लाॅन्च करने वाली है. ऐसे में उन्होनें लॅन्च होने से पहले अपनी इस गाड़ी का ट्रायल दिल्ली एनसीआर की सड़को पर किया. जिसमें एमजी काॅमेट ईवी की कुछ तस्वीरें सामने आई है. कंपनी की ये भरत में दुसरी बीईवी है. एमजी काॅमेट ईवी की तुलना में काफी कम दामों में उपलब्ध कराई जाने वाली है. अफोर्डेबल प्राइस में इय गाड़ी को केवल सीटी ट्रेवल के लिए आप इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी से जुड़ी जानकारी को साझंा नही किया है.
कैसा हे डिजाइन
ये गाड़ी पैसेंजर डोर के हिसाब से डिजाइन की गई है. जिसकी लंबाई 2.9 मीटर है. जिसका मतलब ये हे की इसके अंदर बैठे लोगों को केबिन के अंदर आने की एंट्री नही है. इसका व्हीबेस ज्यादा है जिसमें काफी स्पेस है.
काॅमेट ईवी की हाईट दूसरी गाडियों की तुलना में काफी ज्यादा है जिसके फ्रंट में आपको एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैम्प मिल जाता है. केबिन के अंदर में 10.25 इंच की स्क्रीन आपको मिलती है जिसमें आपको इंस्ट्रुमेशन और इन्फोटेनमेंट से संबंधित जानकारी मिल जाती है.
कैसी है परफॉर्मेंस और रेंज
इस काॅवेट ईवी गाड़ी में आपको 20Kwh से 25kwh के दो बैटरी पैक मिल जाते है जिसे आपको केवल एक बार चार्ज करना होगा और ये 200 से 300 किलोमीटा तक चल सकती है. अभी इसके लाॅन्च होने की कोई डेट नही जारी की गई है एमजी ने काॅवेट ईवी को कब लाॅन्च किया जाएगा इस बारें में कोई जानकारी साझंा नही की है. पर इसकी कीमत को लेर ये अनुमान लगाया जा रहा है. काॅवेट ईवी की कीमत लगभग 6 लाख से 12 लाख तक हो सकती है. एमजी काॅवेट ईवी का मुकाबला Tata Tiago EV और Citroen EC3 से किया जाएगा.