MG Astor और MG Hector दोनों SUVs दमदार फीचर्स से लैस, यहां जानें इंजन से लेकर कीमत

car

MG भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारों को पेश करती है। लोग इस कंपनी के कार को इसके फीचर्स के कारण अधिक पसंद करते हैं। आपको बता दें, पिछले साल वाहन निर्माता कंपनी ने 1 लाख कारों की ब्रिकी का माइलस्टोन पार किया था, वहीं एमजी ने 2019 में हेक्टर कार के साथ भारतीय बाजार में एंट्री मारी थी, जिसके बाद से लोगों को कार काफी पसंद आने लग गई। आज हम आपको MG Astor और MG Hector से जुड़े खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।  

MG Astor और MG Hector इंजन

आपको बता दें, MG Astor में 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन है जो 110 bhp और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 140 bhp की टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। MG Hector के इंजन की बात करें तो इसका पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर टर्बो क्षमता के साथ आता है, जो 143 hp की पावर जनरेट करता है। इसके साथ ही इसका डीजल वर्जन 2.0 लीटर क्षमता के साथ आता है जो 170 hp की पावर जनरेट करता है।

MG Astor और MG Hector कीमत

भारतीय बाजार में एमजी काफी दमदार कार को बनाती है।  MG Astor के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.52 लाख रुपये एक्स -शोरुम कीमत है। वहीं इसका पेट्रोल वर्जन टॉप मॉडल 15.43 किमी/लीटर का माइलेज देती है। दूसरी ओर MG Hector के पेट्रोल वर्जन की कीमत 14.73 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसके पेट्रोल वर्जन का टॉप मॉडल 15.58 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देता है

MG Astor और MG Hector

इंडियन मार्केट में एमजी की कार को अधिक फीचर्स के कारण ही पसंद किया जाता है। इसमें फीचर्स के तौर पर लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, लेन डिपार्चर वार्निंग और रियर ड्राइव असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए इसमें एक खास कैमरा भी दिया गया है। MG Hector में फीचर्स के तौर पर  पुश बटन स्टार्ट, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और स्टीयरिंग व्हील जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top