Mercedes benz G Class
Mercedes benz G Class एक 5 सीटर एसयूवी है जो आपको 3.59 से 5 करोड़ तक की कीमत पर मिलने वाली है अगर आप किसी बेहतरीन लग्जरियस गाड़ी की तलाश में है तो हम आपको बताने वाले हैं Mercedez benz G Class के बारे में ,जो अपने जबरदस्त लुक और दमदार इंजन के चलते लोगों के बीच में अपनी खास पहचान बनाने में सफल हुई है यह एक लग्जरी गाड़ी है जो आपको 3:30 से लेकर 5 करोड़ तक की कीमत में मिलेगी ,यह आपको डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में मिलने वाली है वही इसका माइलेज भी काफी जबरदस्त है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में –
इंजन
Mercedes benz G Class के अगर इंजन की बात करें तो इसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है, इसमें जी क्लास एडवेंचर एडिशन में 2925 सीसी का डीजल इंजन दिया जा रहा है जो की 326 bhp की पावर जेनरेट करता है इसके अलावा जी क्लास की 400 डी एमजी लाइन में 2925 सीसी का डीजल इंजन दिया जा रहा है जो 326 bhp की पावर जेनरेट करता है,
इसी के साथ इसके टॉप मॉडल जी क्लास एमजी g63 ग्रैंड एडिशन में 3982 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो की 577 bhp की पावर जेनरेट करता है . इसके अलावा यह 210 से 220 kmph की टॉप स्पीड तक जा सकती है .
फीचर्स
Mercedes benz G Class में कई अच्छे और डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे हैं ,इसे NCAP में फाइव स्टार की रेटिंग प्राप्त है। वहीं इसमें सुरक्षा का भी काफी ख्याल रखागया है, इसमें 9 एयरबैग दिए जा रहे हैं ,इसके अलावा इसमें सामान रखने के लिए भी अच्छा खासा स्पेस दिया गया है ,ऑफ रोडिंग के लिए भी यह एक अच्छी कार साबित हो सकती है.
इसके अलावा इसमें विंडस्क्रीन पर एक कैमरा दिया हुआ है और इसमें बैठने के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट दिए जा रहे हैं और इसमें इसके कुछ मॉडल में फ्रंट और रियर व्यू रिकॉर्डिंग की सुविधा भी दी जा रही है .इसकी लंबाई 4817 mm और चौड़ाई 1931 mm और ऊंचाई 1969 mm की है .
कीमत
Mercedes benz G Class की शुरुआती कीमत 3.19 करोड रुपए है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 5 करोड रुपए तक है, बता दें कि ये इसकी ऑन रोड प्राइस है जिसमें सारी सर्विसेज और टैक्स इंक्लूड है यह आपको थ्री वेरिएंट में मिल जाएगी और इसके तीनों वेरिएंट का प्राइस अलग-अलग है इसमें आपको जी क्लास एडवेंचर एडिशन 3.19 करोड रुपए में मिलेगी और जी क्लास g400d एमजी लाइन आपको 3.5 करोड़ में मिलेगी और जी क्लास एमजी जी 63 ग्रैंड एडिशन आपको 5 करोड रुपए में मिलेगी।
700 म से लेकर 850
माइलेज के मामले में भी यह काफी अच्छी सव है या आपको 8.47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती