Mera Bill Mera Adhikar Yojana
Mera Bill Mera Adhikar Yojana में GST Bill अपलोड करके आप करोड़पति बन सकते हैं इसके लिए आपको कम से कम ₹200 का GST Bill अपलोड करना होगा जिसमें हर महीने 800 लोगों को ₹10000 का और 10 लोगों को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, यह इनाम हर तीसरे महीने में लकी बंपर ड्रा के द्वारा निकाला जाएगा और दो लोगों को एक-एक करोड रुपए का इनाम मिलेगा।
यह सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना है जिसमें लोगों को GST Bill जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना है इस योजना में सरकार GST Bill अपलोड करने वालों को नगद पुरस्कार देती है इसके लिए आपको एक महीने में कम से कम 25 जीएसटी के बिल अपलोड करने होंगे तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
Mera Bill Mera Adhikar Yojana क्या है
Mera Bill Mera Adhikar Yojana की शुरुआत 1 सितंबर 2023 से की गई है जिसके द्वारा एक करोड रुपए का इनाम लोगों को दिया जाएगा, इस योजना का प्रमुख उद्देश्य केंद्र सरकार में GST Bill की संख्या को बढ़ाने के लिए किया गया है. GST Bill को अपलोड करने के लिए आपको web.merabill.gst.gov.in पर जाकर जीएसटी का बिल अपलोड करना होगा। इस योजना से लाभान्वित होने के लिए आपको कम से कम ₹200 का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा।
इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं
Mera Bill Mera Adhikar Yojana का लाभ लेने के लिए आपको जीएसटी इनवॉइस नंबर ,टैक्स अमाउंट, बिल का अमाउंट ,डेट सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा, इसके अतिरिक्त लाभार्थी को अपना पैन नंबर ,आधार नंबर , बैंक अकाउंट नंबर यह सभी आवश्यक जानकारी मेरा बिल मेरा अधिकार पर अपलोड करना होगा। लाभार्थी को यह जानकारी 30 दिन के अंदर देना होगा तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
जीएसटी बिल कैसे अपलोड कर सकते हैं
GST Bill अपलोड करने के लिए आपको मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप डाउनलोड करना होगा इसके अलावा आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट web.merabill.gst.gov.in पर जाकर भी अपने जीएसटी बिल को अपलोड करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपना GST Bill अपलोड कर पाएंगे , आपको एक बार में कम से कम ₹200 का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा और इस इस योजना के अंतर्गत केवल 25 GST Bill अपलोड किये जा सकते हैं ,इस योजना के अंतर्गत 1 महीने में केवल 25 जीएसटी बिल अपलोड किये जा सकते हैं .
इस योजना से सरकार को क्या लाभ है
इस योजना के द्वारा सरकार सरकार को जीएसटी का अधिक कलेक्शन प्राप्त होता है ,इसके द्वारा लोग प्रोत्साहित होकर अधिक से अधिक GST Bill को जमा करते हैं और इस योजना के द्वारा टैक्स की चोरी पर लगाम लगती है इस योजना से सरकार की आय में भी बढ़ोतरी होती है .