मेघालय के इस राजमार्ग को भूस्खलन के कारण किया गया बंद, जानिए पूरी डीटेल

WhatsApp Image 2024 06 20 at 12.57.48 49ea31da

राष्ट्रीय राजमार्ग- 6 को भूस्खलन के कारण बंद करने का दिया आदेश

मेघालय पुलिस ने अगले आदेश आने तक के लिए सभी प्रकार के वाहनों को जोंवाई-बदरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग- 6 का उपयोग करने पर रोक लगाई है. मेघालय के क्षेत्र लम्सनाँग नाग में आई बाढ़ और विभिन्न क्षेत्रों में हुए भूस्खलन जैसे की कुलियांग में के कारण राजमार्ग की स्थिति बहुत बेकार हो चुकी है. मेघालय पुलिस ने यह आदेश एक नोटिफिकेशन के जरिए लागू किया है

WhatsApp Image 2024 06 20 at 12.20.08 01745709
मेघालय में हुआ भूस्खलन

इसी दौरान पुलिस के आदेश को मानते हुए वहां के स्थानीय ग्राम प्रधानों ने हालातो को जल्द से जल्द सुधरने की मांग की है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर भूस्खलन के कारण बुधवार की सुबह से किसी भी वाहन को आने जाने की अनुमति नहीं है. जोंबाई- बदरपुर में हो रही लगातार बारिश के कारण सड़क से मालवा खाली करने तथा उस मार्ग की मरम्मत करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही वहां काम भी सही से नहीं हो पा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार अभी सैकड़ो यात्री और माल वाले वाहन भूस्खलन के कारण राजमार्ग में फंसे हुए हैं. यात्री फिर से यातायात शुरू होने के आदेशों तथा मार्ग के सही होने का इंतजार कर रहे हैं. प्राकृतिक आपदा की वजह से न केवल यात्रियों को यात्रा करने में बड़ा हो रही है बल्कि वहां के स्थानीय लोगों को जरूरत की चीजों की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है.

बताया जा रहा है कि अब तक 3000 से ज्यादा लोग मेघालय में हो रही लगातार बारिश के चलते प्रभावित हुए हैं, तथा दो लोगों की मौत की खबर भी सामने आ चुकी है .यह जानकारी मेघालय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( एमएसडीएमए) द्वारा दी गई है तथा वहां के स्थानीय तथा फंसे लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top