नई दिल्ली: फोर व्हीलर क्षेत्र में ऐसी ऐसी गाड़ियां मौजूद है जो देखकर ही लोगों के दिल पर छाने का काम कर जाती हैं. हर एक गाड़ी अपनी अलग पहचान के लिए जानी और पहचानी जाती है. चाहे टाटा की गाड़ियों की बात कर ली जाए या फिर महिंद्रा की. हर एक कंपनी की गाड़ियां अपनी जानदार और दमदार फीचर्स के लिए फेमस है. फिलहाल इस खबर में हम टाटा या फिर महिंद्रा की गाड़ी की बात नहीं कर रहे.
इस खबर में हम बात कर रहे हैं जानी मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल मारुति की एक गाड़ी की. मारुति ने अबकी बार अपनी एक ऐसी गाड़ी लॉन्च की है जिसका लुक एकदम फिदा कर देने वाला है. इसके अलावा बात अगर इसके माइलेज कि आ जाए तो माइलेज में भी यह एकदम फाडू है.
आपको बता दे मारुति के इस गाड़ी का नाम है Maruti Suzuki Tour H1 यह कार एक ऐसी कार है जिसमें आपको दनादन फीचर्स मिल रहे हैं वह भी बेहद कम कीमत में. चलिए जानते हैं आपको इस गाड़ी में क्या कुछ नया मिलने वाला है.
New Maruti Suzuki Tour H1 में सेफ्टी फीचर्स
इस मारुति की Maruti Tour H1 में आपकी सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है. सुरक्षा के लिए तमाम वह फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जो आपकी ड्राइव को सेफ्ली करेंगे. इसमें आपको दिया जा रहा है डुअल एयरबैग, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, हाई स्पीड अलर्ट, पार्किंग कैमरा व्यू, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
Maruti Tour H1 Car का फाड़ू दमदार इंजन
मारुति की इस Maruti Tour H1 कार में आपको दिया जा रहा है दो इंजन का ऑप्शन. पहला पेट्रोल और दूसरा सीएनजी इंजन ऑप्शन. पहले यानि कि Maruti Tour H1 कार के पेट्रोल इंजन में आपको K-सीरीज़ वाला 1.0 लीटर की क्षमता में डुअल VVT इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 65 bhp की पावर और 89 Nm का टार्क जेनरेट करेगा.
वहीं सीएनजी वाले Maruti Tour H1 कार के वेरिएंट में आपको 55.9 bhp की पावर और 82.1 Nm का टार्क जेनरेट मिलेगा.
Maruti Tour H1 Car का जबरदस्त माइलेज
इसके अगर माइलेज की बात की जाए तो आपको इस Maruti Suzuki Tour H1 में पेट्रोल वाले वेरिएंट में मिलने वाला है 24.60 किमी/लीटर का माइलेज. वहीं सीएनजी वाले Maruti Tour H1 वेरिएंट में आपको 34.46 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज मिलेगा.
Maruti Tour H1 car की कीमत
इस न्यू Maruti Tour H1 कार की शुरुआती कीमत आपको शो रूम पर मिलेगी 4.80 लाख रुपये से शुरू. वहीं इसकी Maruti Tour H1 के सीएनजी वेरिएंट की कीमत आपको शो रूम पर मिलेगी 5.70 लाख रुपये तक की.