नई दिल्ली: मारुति की गाड़ियां ऑटो सेक्टर में अच्छे पायदान पर सेल कर रही है. महिंद्रा जैसी गाड़ियों को भी सेल्स के मामले में मारुति सुजुकी की गाड़ियां पीछे करती दिखती है. यहां तक की अगर कोई नई गाड़ी लेने का प्लान करता है तो सबसे पहले उसके मन में मारुति की ही गाड़ी लेने की इच्छा होती है. मारुति की हर एक गाड़ी न केवल अपने बेहतरीन और लग्जरी लुक के लिए जानी जाती है, बल्कि यह गाड़ियां तगड़ा इंजन और ज्यादा माइलेज देने में भी सक्षम है.
वहीं बात अगर मारुति की गाड़ियों की हो रही है, Maruti की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Swift इन दिनों काफी चर्चा में है. मारुति की Maruti Suzuki Swift लोगों को आजकल बहुत पसंद आ रही है. यही वजह भी है कि इसकी बिक्री ताबड़तोड़ हो रही है.
इसी को देखते हुए अब मारुति ने अपनी मारुति सुजुकी स्विफ्ट को न्यू लुक के साथ अपडेट कर लॉन्च कर डाला है. अबकी बार मारुति सुजुकी स्विफ्ट Maruti Swift 2023 आपको एकदम न्यू फीचर्स और अपडेट इंजन के साथ मिलने वाली है. जानते है आयोग कि इसमें आपको क्या कुछ फीचर्स और अपडेट इंजन मिलेगा.
New Maruti Swift का अपडेट इंजन
अगर इसके इंजन की बात करें तो इस नई 2023 Maruti Swift में आपको कंपनी द्वारा दिया जा रहा है 1197cc का K Series Dual jet इंजन. यह इंजन 4400 rpm पर 113Nm का टॉर्क और 6000 rpm पर 88.50bhp की टॉर्क जनरेट करेगा. फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा. वहीं माइलेज के मामले में लगभग 40 kmpl का माइलेज इसमें आपको दिया जा रहा है.
New Maruti Swift के फीचर्स
अगर इसके फीचर्स की बात करें न्यू 2023 Maruti Swift में मिलने वाले सभी नए फीचर्स. इसमें आपको लो फ्यूल इंडिकेटर फंक्शन, सीट बेल्ट अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ऑटो क्लाइमेट चेंज, ऑटो ऐसी आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए है.