नई दिल्ली : मारुति की गाड़ियां हर एक लोग पसंद करते है. हर कोई मारुति की गाड़ी को लेना पसंद करते है. मारुति की गाड़ी न केवल बजट के अंदर रहने वाली होती है. बल्कि यह गाड़ियां ऐसी होती है जिसका लुक भी एकदम शानदार होता है. बता दें, फिर से मारुति ने एक गाड़ी ऐसी लॉन्च की है जो सबके दिलों पर छाई हुई है.
इस बार मारुति ने लॉन्च की है Maruti Suzuki XL7 New Variant, इसमें आपको दिए जा रहे है सभी लेटेस्ट बिंदास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन. साथ ही साथ इसका इंजन भी एकदम सॉलिड और दमदार है.
Maruti Suzuki XL7 New Variant Features
मारुती XL7 में आपको सभी फीचर्स बेहतरीन और शानदार मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको दिया जा रहा है डिजिटल स्पीड मीटर 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, कीलेस एंट्री, एक पुश-बटन स्टार्ट, एयरबैग आदि.
Maruti Suzuki XL7 New Variant Engine
अगर बात Maruti एक्सएल7 के इंजन की करें तो उससे पहले आपको इसमें मिलने वाले मौजूद माइलेज की बात बता देते है. इसमें आपको मिलेगा 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज. वहीं इसका इंजन आपको 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा रहा है, जो 104BHp की पावर और 138NM पीक Torque जेनरेट करेगा.
Maruti Suzuki XL7 New Variant Price
मारुती के इस नई SUV की कीमत आपको बाजार में मिलेगी लगभग 15.52 लाख रुपये से शुरू. जो इसकी शो रूम कीमत रहने वाली है.