नई दिल्ली : ऑटो सेक्टर में हमेशा से ही मारुति सुजुकी की गाड़ियां तहलका मचाती हुई आ रही है. मारुति का हर एक मॉडल अपने अलग स्पेसिफिकेशन और फंक्शन के लिए पहचाना जाता है. सेल की अगर बात करें तो अच्छी अच्छी नई और पुरानी सभी गाड़ियों को मारुति की गाड़ियां पीछे करती देखी जा रही हैं. लगातार मारुति की गाड़ियों की लोकप्रियता और साथ ही साथ सेल्स के आंकड़े उछाल मार रहे हैं.
इन्हीं सभी चीजों को समझते हुए मारुति ने पेश कर दिया है अपना एक न्यू वेरिएंट. इस वेरिएंट का नाम है Maruti Suzuki XL7 New Varient, इसमें आपको जबरदस्त माइलेज और फर्राटेदार स्पीड मिलने वाली है. अगर आप भी सभी जानकारी इस नई मारुति की गाड़ी की लेना चाहते हैं तो खबर को नीचे तक पढ़े.
Maruti Suzuki XL7 New Variant Features
मारुती XL7 के इंटीरियर में आपको सभी फीचर्स न्यू और जबरदस्त मिलेंगे. फीचर्स में आपको इस मारुति सुजुकी की गाड़ी में मिल रही है आरामदायक सीट, 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक ऐसी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, कीलेस एंट्री, एक पुश-बटन स्टार्ट आदि जैसे फीचर्स मिलने वाले है.
Maruti Suzuki XL7 New Variant Engine
सबसे पहले इसके माइलेज का जिक्र कर लेते है. इस कार में आपको 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान होने वाला है. इंजन की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको मिल रहा है एक 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन, जो 104BHp की पॉवर देगा और 138NM पीक Torque जेनरेट करेगा.
Maruti Suzuki XL7 New Variant की कीमत
मारुती के इस नई एसयूवी की कीमत आपको शुरुवाती कीमत पर पढ़ने वाली है तकरीबन 15.52 लाख रुपये तक जो की इसकी शो रूम प्राइस है और जो ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिये इसकी प्राइस रखी है वो है 16.10 लाख रुपये.