Maruti Swift New Edition:
आपको बतादें, कि हाल ही में मारूति कंपनी की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि मई के महीने में कंपनी अपनी New Shift न्यू स्विफट गाड़ी को पेश करने जा रही है. आपको बतादें, कि इस न्यू एडिशन में कंपनी कुछ नए और बेहतरीन फीचर्स को पेश करने के लिए जा रही है. अगर आप भी इस कार को खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको इसके फीचर्स और इसकी लाॅन्चिंग डेट के बारें में बताने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है
कैसा मिलने वाला है इंजन
आपको बतादें, कि कंपनी की तरफ से जानकारी हासिल हुई है, इस New Swift न्यू स्विफट में आपकेा इस बार बेहतरीन माइलेज मिलने वाली है. जिसमें कि बताया जा रहा है, कि मई यानि जल्द ही इस कार को भी मार्केट में लाॅन्च किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, ये कार प्रति लीटर पर 25.72 किमी तक की रेंज दे सकती है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि यही माइलेज पुरानी कार की अगर चेक की जाए, तो न्यू कार में इस बार 14 से 15 प्रतिशत तक का बदलाव देखनें को मिला है. जिसमें कि ये कार पुरानी कार के मुकाबले में आपको 3.3 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है.
Maruti Suzuki Swift New Edition Launching
कंपनी के द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया जा रहा है, कि न्यू स्विफट के एडिशन में आपकेा 1.2 लीटर जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. जिसमें कि माइलेज भी काफी बेहतर आपको मिलने वाली है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस इंजन में आपको 3 सिलेंडर मिलने वाले है. बतादें, कि ये एक हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है, जिसमें कि ये इंजन 81.6 पीएस के पावर को जेनरेट कर 112 न्यूटन टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. ऐसे में इस कार के लिए अब बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. जिसमें कि 11 रूपये का टोकन लेकर के आप इस कार को अपने लिए बुक कर सकते है.