आपको बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली गाड़ियों में एक नाम मारूति कंपनी का भी शामिल है. जहां पर मारूति सुजुकी ने अब मल्टी पर्पज़ व्हीकल सेगमेंट में अपनी एंट्री की है. बतादें की 5 जुलाई के दिन पर मारूति ने अपनी अब तक की सबसे मंहगी कार को लाॅन्च कर दिया है. जिसकी बुकिंग को भी शुरू किया जा चुका है इसके साथ ही अगर बात की जाए इस कार की कीमत के बारंें में तो आपको बतादें की इसकी कीमत 24.79 रूपये तक की है. वहीं इस कार के टाॅप वेरिएंट की कीमत 28.42 रूपये तक की है. वहीं आपको बतादें की मारूति की ये कार टोयोटा कंपनी की हाईक्राॅस पर बेस्ड है. जिससे की मारूति की इस कार में और टोयोटा की हाइक्राॅस मंे कोई खास अंतर नही है.
इंजन
आपको बतादें की मारूति की इनविक्टो कार में आपको मिल रहा है 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की 188 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. वहीं कपंनी का दावा है की गाड़ी प्रति लीटर पेट्राले पर 23.24 किमी तक की माइलेज देती है.
अगर बात की जाए टोयोटा के इनोवा हाइक्राॅस वर्जन की तो आपकेा बतादें की ये कार सेफ्टी सेंस 3.0 सुइट फीचर्स के साथ पेश किया जाता है. जिसमें की आपकेा एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस.ट्रैफिक अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकेा दिए जाते है. वहीं एक रिपोर्ट से ये पता चला है की मारूति की इनविक्टो कार में एडवांस फीचर्स थोडे कम होने के चांस है जिसकी वजह से इसकी कीमत भी इनोवा हाइक्राॅस से कम हो सकती है.
बात की जाए इंटीरियर की तो बतादें की इसमें ब्लैक थीम पर बेस्ड इंटीरियर मिलने की संभावना जताई जा रही है. जिसमें की इनोवा हाइक्राॅस जैसे फीचर्स मिलने वाले है. जहां पर आपको मिलेगा डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील , सेंटर कंसोलऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ ही में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम.
इसके साथ ही आपकेा बतादें की मारूति कंपनी ने इस कार की लागत को घटाने के लिए इसमें पावर्ड टेलगेट और जेबीएल ऑडियो जैसे फीचर्स को रिमूव कर दिया है जो की इसकी कम कीमत होने का एक और कारण हो सकता है.