आपको बतादें की भातीय मार्केट में सबसे ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनियों में मारूति कंपनी का नाम शामिल है बतादें की मार्केट में इन कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. मार्केट में मारूति कंपनी की गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा होती है. जिसमें सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड में इस बार मारूति सुजुकी ग्रांड विटारा का नाम शामिल है आपको बतादें की इस गाड़ी के लिए वेटिंग पीरियड तकरीबन 26 सप्ताहों का बताया जा रहा है. वहीं इसके लिए 27 हजार आॅर्डर अभी भी पेंडिंग पड़े हुए है. इसके साथ ही बता करेें अगर इस कार की कीमतों की तो आपको बतादें की मार्केट में इस कार की कीमत 10.70 लाख रूपये तक की है.
Maruti Suzuki Grand Vitara स्पेसिफिकेशन
बतादें की मारूति की इस कार में आपको हाइब्रिड इंजन दिया जा रहा है. जिसमें दो मोटर का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें आपको एक मिल जाता है पेट्रोल इंजन जो की बाकी की सभी गाड़ियों की तरह से ही वर्क करता है इसके साथ ही आपकेा मिल जाता है इलेक्ट्रिक मोटर इंजन. साथ ही इसमें आपकेा बैटरी का पावर भी दिया जा रहा है. वहीं ईवी मोड के साथ ये गाड़ी आपको पेश की जाती है.
इंजन
इंजन की अगर बात की जाए तो आपको बतादें की इस कार में आपको हाइब्रिड मोड का इंजन दिया जा रहा है. इंजन 79 hp एचपी के पावर और 141nm एनएम के पीक टार्क को जेनरेट कर सकता है. वहंी हाइब्रिड मोड पर ये 115 hp एचपी का टार्क जेनरेट कर सकता है. वहंी इस कार के इंजन को ई सीवीटी के गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया है.
फीचर्स
फीचर्स में मारूति की इस कार में पार्किंग सेंसर, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टीपल एयरबैग्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलैस चार्जिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार में दिए जा रहे है.